क्या विश्व कप के बाद युवराज सिंह के खुलासों से मच जाएगा क्रिकेट की दुनिया में तहलका?

Webdunia
मंगलवार, 11 जून 2019 (20:47 IST)
37 साल के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने नम आंखों से सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।  युवराज ने 2011 के विश्व कप और 2007 के टी-20 कप में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 
 
सोमवार को घोषणा करते समय युवी ने अपने शानदार करियर को याद किया, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बाद उन्होंने जो कही वह यह थी कि उनके पास क्रिकेट जगत से जुड़े कई ऐसे राज हैं, जिनके खुलासे वे नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि वर्ल्ड कप चलने के दौरान वे बेवजह विवाद नहीं चाहते हैं। अब क्रिकेट प्रशंसकों के मन में यह सवाल कौंध रहा है कि कौनसे ऐसे राज हैं जो युवी नहीं बताना चाहते हैं।
 
कैंसर से जंग जीतने के बाद युवी ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की, लेकिन वे अपना प्रदर्शन दोहरा नहीं सके। अब युवी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब वे आईपीएल में भी दिखाई नहीं देंगे। अब क्रिकेट प्रशंसक इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि वर्ल्ड कप के बाद युवी उन बातों को दुनिया के सामने लाएंगे, जो क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा देंगी।
 
धोनी और युवराज सिंह के बीच मतभेद की कई खबरें मीडिया की सुर्खियां बनती रही हैं। युवी के पिता योगराज सिंह ने भी महेन्द्र सिंह धोनी पर आरोप लगाया था कि उनकी कारण से उनके बेटे का करियर आगे नहीं बढ़ पाया है। उन्होंने कहा था कि धोनी नहीं चाहते कि युवराज सिंह उनकी टीम में रहे, इसी वजह से उन्होंने युवराज को बाहर करवा दिया।
 
हालांकि बाद युवी ने इस बयान से किनारा करते हुए धोनी को एक बेहतरीन कप्तान बताया था। संन्यास की घोषणा के बाद टीम इंडिया के क्रिकेटर युवी को बधाई संदेश दे रहे हैं, लेकिन माही ने अभी तक कोई संदेश नहीं दिया है। अब प्रशंसकों को इंतजार युवी के खुलासे का है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख