कैंसर के खिलाफ जंग ने युवराज का रोल मॉडल बनाया : लक्ष्मण

Webdunia
शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (00:12 IST)
हैदराबाद। दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने गुरुवार को यहां कहा कि युवराज सिंह जिस तरह से कैंसर से जंग जीत कर मैदान में वापसी की वह उन्हें सच्चा रोल मॉडल बनाता है। उन्होंने कहा कि मेरे रोल मॉडल्स में से युवराज सिंह भी एक है। 
 
लक्ष्मण ने कहा कि युवराज उनके भी रोल मॉडल हैं। उन्होंने कहा कि मेरे रोल मॉडल्स में से युवराज सिंह भी एक है। 2011 में इंग्लैंड दौरे पर हमारे लिये यह सुनना कि युवराज को कैंसर हैं, हमारे लिए काफी सदमा देने वाला था। हमें विश्वास नहीं हो रहा थी कैंसर जैसी बीमारी के साथ विश्व कप में खेल कर वह श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनें। 
 
कैंसर के खिलाफ जंग जीतने वाले लोगों की जिंदगी पर लिखी गयी किताब के जारी होने के मौके पर इस कलात्मक बल्लेबाज ने कहा कि युवराज ने इस बीमारी से पार पाने के लिये गजब की मानसिक मजबूती दिखायी।
 
लक्ष्मण ने 35 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी के लिए कहा कि आप टीम के सबसे आकर्षक और सबसे ज्याद प्रशंसकों वाले खिलाड़ियों में से एक हैं और कैंसर को हराकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के साथ देश के लिए मैच जीत कर जिस तरह का उदाहरण आप ने पेश किया वह दूसरों को प्रेरित करने वाला है। इस मौके पर युवराज सिंह के अलावा कैंसर से जंग जीतने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला का वीडियो संदेश भी चलाया गया। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख