Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'6 छक्कों से 600 विकेट तक', युवराज सिंह ने लिखा स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए ट्वीट

हमें फॉलो करें '6 छक्कों से 600 विकेट तक', युवराज सिंह ने लिखा स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए ट्वीट
, सोमवार, 31 जुलाई 2023 (12:21 IST)
भारत के पूर्व ऑलराउंडर Yuvraj Singh युवराज सिंह ने संन्यास ले रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Stuart Broad स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए रविवार को एक विदाई संदेश लिखा और उन्हें लाल गेंद के ‘सबसे खतरनाक’ गेंदबाजों में से एक बताया जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर कई लोगों के लिए प्रेरणा रहा है।

इस 37 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट के तीसरे दिन अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
युवराज ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एक अविश्वसनीय टेस्ट करियर के लिए बधाई, लाल गेंद के सबसे बेहतरीन और सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक। वास्तविक लीजेंड। आपकी यात्रा और दृढ़ संकल्प बेहद प्रेरणादायक रहे हैं। अगले चरण के लिए शुभकामनाएं ब्रॉडी!’’

युवराज 2007 टी20 विश्व कप के दौरान डरबन में ब्रॉड का सामना करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने थे।ब्रॉड 602 विकेट के साथ टेस्ट इतिहास के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज हैं।
webdunia

स्टूअर्ट ब्रॉड विशिष्ट क्रिकेटर: राहुल द्रविड़

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने संन्यास की घोषणा करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड को ‘ विशिष्ट क्रिकेटर’ करार दिया जिनकी जेम्स एंडरसन के साथ जोड़ी क्रिकेट जगत में हमेशा याद रखी जाएगी।

सैंतीस वर्षीय ब्रॉड ने शनिवार को घोषणा की कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल में चल रहे पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट मैच के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

द्रविड़ ने यहां दूसरे वनडे में भारत की वेस्टइंडीज से छह विकेट से हार के बाद कहा, ‘‘वह (ब्रॉड) शानदार गेंदबाज रहे हैं। वह एक महान गेंदबाज हैं। जिम्मी एंडरसन के साथ उनकी जोड़ी को हमेशा याद रखा जाएगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘एंडरसन और ब्रॉड पूरे दशक तक इंग्लैंड के लिए खेलते रहे और उन्होंने वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया। टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेना और कई टेस्ट मैच खेलना, ऐसा कोई विशिष्ट क्रिकेटर ही कर सकता है।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार्दिक पंड्या ने क्यों कहा- मैं कछुआ हूं, खरगोश नहीं...