टीम इंडिया से बाहर होने के बाद युजवेंद्र चहल ने उठाया यह बड़ा कदम, अब खेलेंगे इस टीम के लिए

Webdunia
गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (16:35 IST)
Asia Cup एशिया कप और आगामी ODI World Cup वनडे विश्वकप के लिये राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा नकारे जाने के बाद भारत के स्टार स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप में तीन मैचों के लिए केंट के लिये अनुबंध किया है। हालांकि अभी उन्हें इसके लिए ज़रूरी संस्थाओं से अनुमति लेनी होगी।

क्लब ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि चहल नॉटिंघमशायर और लैंकशायर के ख़िलाफ़ केंट के शेष दो घरेलू चैम्पियनशिप मैचों के साथ-साथ समरसेट के ख़िलाफ़ चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।चहल ने बयान में कहा, “ इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलना मेरे लिए एक रोमांचक चुनौती है और मैं इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।”

केंट के क्रिकेट निदेशक पॉल डाउटन ने कहा, “ सीज़न के आख़िरी तीन चैंपियनशिप मैचों के लिए युज़वेंद्र के जैसे क्वालिटी स्पिनर को टीम में शामिल करके हमें ख़ुशी हो रही है, जबकि मैट पार्किंसन अगले साल तक हमारे लिए उपलब्ध नहीं होंगे और हामी क़ादरी हाल ही में घायल हो गए हैं। चहल इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने के लिए उत्सुक हैं।”

केंट ने सीज़न की शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह की सेवाओं का भी लाभ उठाया था। उन्होंने जून-जुलाई में पांच मैच खेले, जिसमें उन्होंने आठ पारियों में 13 विकेट लिए। न्यूज़ीलैंड के बेन लिस्टर इस समय केंट रोस्टर में दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख