Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टी-20I में चहल निकले बुमराह से आगे, बने भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें टी-20I में चहल निकले बुमराह से आगे, बने भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
, शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022 (14:07 IST)
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम श्रीलंका मैच में युजवेंद्र चहल ने जैसे ही श्रीलंका के कप्तान दासुन शानका को भुवनेश्वर कुमार के हाथों 3 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट करवाया तो वह जसप्रीत बुमराह को पछाड़ भारत के सबसे सफल टी-20 गेंदबाज बन गए। दिलचस्प बात यह है कि इस मैच में जसप्रीत बुमराह भी खेल रहे थे लेकिन वह एक भी विकेट नहीं निकाल पाए अन्यथा वह युजवेंद्र चहल की बराबरी कर लेते।

युजवेंद्र चहल ने 3 ओवरों में 11 रन देकर 1 विकेट लिया तो वहीं बुमराह ने 3 ओवरों में 19 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया। टी-20 में अब युजवेंद्र चहल के 67 विकेट हो चुके हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने अब तक 66 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन है जिन्होंने अब तक 61 विकेट लिए हैं। चौथे नंबर पर भुवनेश्वकर कुमार है जिन्होंने कल के मैच में 2 विकेट लिए थे, अब तक इस प्रारुप में वह 57 विकेट ले चुके हैं।

2 महीने बाद मैदान पर वापस आने वाले जड़ेजा ने भी कल एक विकेट लिया जिससे टी-20 में उनके पास 47 विकेट हो चुके हैं। इस सीरीज में उन्हें इस प्रारुप में 50 विकट तक पहुंचने का मौका मिलेगा।

टी-20 विश्वकप में बुमराह ने पछाड़ा था चहल को

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में दो विकेट लेने के बाद भारत के लिये इस प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए थे। उनके नाम तब 64 विकेट हो गए थे।उन्होंने मार्क वाट को 18वें ओवर में आउट करके यह श्रेय हासिल किया था।

तब चहल ने 49 मैचों में 63 विकेट लिये थे और वह विश्वकप का हिस्सा भी नहीं थे तो बुमराह से आगे नहीं निकल पाए थे। इससे पहले मार्च 2021 में  चहल ने बुमराह से बाजी मारकर यह उपलब्धि अपने नाम की थी। देखना होगा दोनों का यह मुकाबला कब तक चलता है।

इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।रोहित ने गुरुवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ दो चौकों और एक छक्के की मदद से 32 गेंदों पर 44 रन की पारी खेल कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
webdunia

123 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 32.74 के औसत से उनके अब 3307 रन हो गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्तिल 112 मैचों में 3299 रनों के साथ दूसरे, जबकि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 97 मैचों में 3296 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

रोहित शर्मा तो लंका के खिलाफ तीनों टी-20 खेलेंगे लेकिन विराट कोहली इस सीरीज से बाहर हैं। इसका मतलब यह है कि विराट कोहली को रोहित शर्मा से पार जाना नामुमकिन भी हो सकता है।

हालांकि युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह के मुकाबले में यह नहीं कहा जा सकता क्योंकि दोनों के बीच में सिर्फ 1 विकेट का फासला है और दोनों ही श्रीलंका से होने वाली सीरीज में शामिल है। जसप्रीत बुमराह तो उप्कप्तान ही है। वहीं इस साल होने वाले विश्वकप में भी दोनों दिखेंगे। इस कारण यह कयास लगाया जा सकता है कि इन दोनों का मुकाबला अभी और चलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2 महीने बाद मैदान पर लौटे सर जड़ेजा ने पुष्पा फिल्म के स्टेप से मनाया विकेट का जश्न (वीडियो)