IPL में पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों पर विचार करे BCCI : जहीर अब्बास

Webdunia
बुधवार, 25 मई 2016 (17:18 IST)
कराची। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जहीर अब्बास ने कहा कि जब वे रविवार को बेंगलुरु में होने वाला आईपीएल फाइनल देखने के लिए भारत में होंगे तो बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों से इस लुभावनी टी-20 क्रिकेट लीग में खेलने के लिए फिर से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम पर विचार करने को कहेंगे।
अब्बास ने लाहौर में पत्रकारों से कहा कि यदि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल किया जाता है तो इससे लीग का महत्व और साख बढ़ेगी। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अब्बास बीसीसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के न्योते पर आईपीएल फाइनल देखने के लिए इस सप्ताह बेंगलुरु पहुंचेंगे।
 
अब्बास ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखलाएं शुरू करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि मैंने आईपीएल फाइनल देखने का न्योता स्वीकार कर लिया है और यह क्रिकेट रिश्ते फिर से बहाल करने के महत्व को पेश करने का मेरे पास एक और मौका होगा, हालांकि यह सरकार से मिलने वाली मंजूरी पर निर्भर है।
 
पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने पहले आईपीएल में हिस्सा लिया था लेकिन नवंबर 2008 में मुंबई में आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने उन्हें इस लीग में शामिल नहीं किया। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख