रद्द नहीं हुआ है जिम्बाब्वे का पाकिस्तान दौरा : पीसीबी

Webdunia
शुक्रवार, 15 मई 2015 (17:42 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोबारा पुष्टि की है कि जिम्बाब्वे टीम का दौरा समय पर होगा और टीम मंगलवार को लाहौर पहुंचेगी। बोर्ड के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा कि उन्हें जिम्बाब्वे बोर्ड से दौरा रद्द होने संबंधी कोई सूचना नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि दौरा रद्द नहीं हुआ है। हम तैयारी कर रहे हैं। यह गफलत की स्थिति गुरुवार रात पैदा हुई जब क्रिकेट जिम्बाब्वे ने पहले कहा कि वे कराची में हुए हमले के बाद सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे। इसके आधा घंटे बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट अधिकारियों ने बयान वापस लेते हुए कहा कि वे मसले पर बात कर रहे हैं, क्योंकि पीसीबी ने उन्हें फुलप्रूफ सुरक्षा देने का वादा किया है।
 
पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने बाद में कहा कि जिम्बाब्वे सरकार ने अपने क्रिकेट बोर्ड को दौरा रद्द करने की सलाह दी है लेकिन वे दौरा करना चाहते हैं और खिलाड़ियों और सुरक्षा विशेषज्ञों से इस मसले पर बात कर रहे हैं।
 
सूत्रों ने कहा कि पीसीबी ने जिम्बाब्वे बोर्ड को सुरक्षा को लेकर मनाने के लिए विदेश मंत्रालय के जरिए का इस्तेमाल किया। पीसीबी ने जिम्बाब्वे के मुख्य कोच डेव वाटमोर को भी दौरे का समर्थन करने के लिए कहा है, क्योंकि 2012 से 2014 के बीच वे पाकिस्तान के कोच थे और लाहौर में रहे थे। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?