अगर मिली हार तो छिन जाएगा नंबर वन का ताज

Webdunia
सोमवार, 8 फ़रवरी 2016 (17:41 IST)
पुणे। मंगलवार को टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ अपने विजयी अभियान का आगाज करेगी। श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की सीरीज में मेजबान भारत की शीर्ष रैंकिंग दांव पर होगी और टीम इंडिया को नंबर वन कुर्सी बचाने के लिए इस सीरिज में जीत हासिल करना होगी।
श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज बुधवार को पुणे में होने वाले पहले टी20 मैच से शुरू हो रही है। पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया का सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद भारत ने सात स्थान की छलांग लगाते हुए शीर्ष पर पहुंची भारतीय टीम को शीर्ष पर बने रहने के लिए श्रीलंका को सीरीज में हराना होगा।
 
दूसरी ओर श्रीलंका भी यदि सीरीज 2-1 से जीत लेती है तो वह शीर्ष पर पहुंच जाएगी और भारत तीसरे स्थान पर फिसल जाएगा। श्रीलंका यदि सीरीज 3-0 से अपने नाम करने में सफल रहता है तो महेंद्रसिंह धोनी की टीम फिर से सातवें पायदान पर लुढ़क जाएगी। वहीं यदि भारत यह सीरीज 2-1 से जीतता है तो वह शीर्ष पर बना रहेगा, हालांकि श्रीलंका भी एक स्थान ऊपर चौथे पायदान पर पहुंच जाएगा।
 
भारत की मेजबानी में ही होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप में सिर्फ चार सप्ताह शेष रह गए हैं। ऐसे में यह सीरीज भारत की तैयारी के लिए बेहद अहम है। दोनों ही टीमें इस सीरीज को जीतकर न सिर्फ ऊंचे मनोबल के साथ बल्कि शीर्ष रैंकिंग टीम के तमगे के साथ विश्व कप में प्रवेश करना चाहेंगी। भारत ने हालांकि अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एशिया कप और विश्व कप से पहले आराम देने का फैसला किया है।
 
आगामी टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें बांग्लादेश की मेजबानी में होने वाली एशिया कप में भी खेलेंगी। आठ मार्च से तीन अप्रैल के बीच होने वाले एशिया कप में श्रीलंका अपना खिताब बचाने उतरेगी। (भाषा) 

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया