प्रधानमंत्री कार्यालय ने गृहमंत्रालय की उस सिफारिश को मान लिया है, जिसमें कहा गया था कि भारत रत्न के लिए कार्य क्षेत्र और योग्यता का दायरा बढ़ाया जाए और इसके लिए खेल श्रेणी को भी मान्यता दी जाए।
भारत रत्न में नियमों में हुए ताजा बदलाव से पहले भारत रत्न कला, साहित्य, विज्ञान और लोक सेवा जैसे क्षेत्रों में अमूल्य योगदान के लिए दिया जाता रहा है। अब इसमें खेल श्रेणी को भी शामिल कर लिया गया है, जिससे सचिन तेंडुलकर और मेजर ध्यानचंद को भी भारत रत्न मिल सकता है। (वेबदुनिया न्यूज)