आईपीएल के दफ्तर में आयकर की जाँच

Webdunia
शुक्रवार, 16 अप्रैल 2010 (00:48 IST)
GS
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कमिश्नर ललित मोदी और विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर का हालिया विवाद नए मोड़ पर पहुँच गया है। गुरुवार की शाम को आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के ‍अधिकारी वानखेड़े स्टे‍डियम स्थित आईपीएल के दफ्तर पहुँचे और यह जानकारी इकठ्‍ठा की कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी में पैसों का लेन-देन किस प्रकार होता है।

बाद में यह जाँच दल वर्ली स्थित ललित मोदी के दफ्तर गया, जहाँ देर रात तक जाँच का काम जारी था। यहाँ पर आईपीएल के कम्प्यूटरों के साथ-साथ मोदी के कम्प्यूटर की भी जाँच की गई।

सूत्रों के अनुसार आयकर अधिकारी फिलहाल आईपीएल की नई कोच्चि फ्रेंचाइजी के बारे जाँच कर रहे हैं। हालाँकि सूत्रों का यह भी कहना है कि यह कार्यवाही आईपीएल के दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा नहीं है, बल्कि अधिका‍री यह जानना चाहते हैं कि आईपीएल में करोड़ों का लेन-देन किस तरह होता है, इसके शेयरधारक कौन है और मालिक कौन है?

आयकर विभाग की एक टीम वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल से तमाम जानकारियाँ लेकर जा चुकी थी लेकिन रात साढ़े नौ बजे और 11 बजे आयकर की दूसरी टीमें साजो-सामान के साथ वर्ली पहुँची।

आयकर अधिकारी अपने साथ 3 डी मशीन भी लेकर आए ताकि पिछले तीन सालों में कम्प्यूटर में स्टोर डाटा की कॉपी की जा सके। देर रात जब यह जाँच का काम चलता रहा। जाँच के वक्त मोदी भी वहाँ मौजूद थे। अधिकारियों ने मोदी की सचिव को रात 12 बजे घर जाने की इजाजत दी।

इस पूरे मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिका‍री इस बात की भी जाँच करना चाहते हैं कि आईपीएल में कहीं विदेशों से फंडिंग तो नहीं हो रही है पर फिलहाल आईपीएल के दफ्तर में कोई बड़ा अधिकारी मौजूद नहीं है।

गौरतलब है कि आईपीएल का दफ्तर वानखेड़े स्टेडियम की चौथी मंजिल पर स्थित हैं। अभी तक पता चली रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी में पैसों का बँटवारा आखिर किस तरह से होता है? सूत्रों की माने तो यह प्रारंभिक पूछताछ है क्योंकि आईपीएल का मामला अब संसद के गलियारे तक पहुँच गया है। इस पूछताछ और जाँच में 24 से 36 घंटे का वक्त लग सकता है।

सनद रहे कि आयकर विभाग और आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी का करोड़ों के हिसाब-किताब को लेकर पहले भी विवाद होता रहा है। यह भी संभव है कि आयकर अधिकारी कोच्चि फ्रेंचाइजी समेत अन्य आठ फ्रेंचाइजी के खातों के बारे में भी पूछताछ करें।

शशांक मनोहर को मिलेगी जिम्मेदारी : विवादों से करीब का नाता रखने वाले आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के पर कतरे जाने की चर्चा भी चल पड़ी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोदी की जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर को आईपीएल का को-चेयरमैन बनाया जा सकता है।

सोनिया के दरबार में थरूर : इस ी बी च य ह भ ी खब र मिल ी ह ै क ि ललि त मोद ी औ र शश ि थरू र क े विवा द क े बा द कांग्रे स अध्यक् ष श्रीमत ी सोनिय ा गाँध ी न े थरू र क ो दिल्ल ी स्थि त निवा स 10 जनप थ प र तल ब किया । बताय ा ज ा रह ा ह ै क ि सोनिय ा औ र थरू र क े बी च 20 मिन ट त क बातची त हु ई है । ( वेबदुनिया न्यूज)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान