आईसीसी ने फिक्स कराए मैच-बांग्लादेश

Webdunia
शुक्रवार, 13 जून 2014 (15:15 IST)
FILE
ढाका। बांग्लादेश ने आरोप लगाया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के जांचकर्ताओं ने विवादों से घिरे टी-20 टूर्नामेंट का एक मैच ‘फिक्स’ होने की जानकारी होने के बावजूद कराने की अनुमति दे दी थी।

बांग्लादेश बोर्ड के एक विशेष ट्रिब्यूनल की रिपोर्ट में कहा गया कि आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक सुरक्षा इकाई को पहले से पता था कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग का एक मैच फिक्स होगा लेकिन उन्होंने आयोजकों को चेताने की बजाय अंधेरे में रखा।

रिपोर्ट में कहा गया क‍ि साफ सबूत थे कि ढाका ग्लैडियेटर्स और चटगांव किंग्स के बीच 2 फरवरी 2013 को खेला गया फिक्स मैच एसीएसयू की अनुमति से हुआ था। इसने कहा क‍ि इससे साफ है कि एसीएसयू का फोकस सबूत इकट्ठा करने पर था, फिक्स मैच को रोकने पर नहीं।

रिपोर्ट 8 जून को आईसीसी को सौंपी गई। एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता वाले ट्रिब्यूनल का गठन बोर्ड ने पिछले साल सितंबर में किया था। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?