इरफान पठान को भेजे थे 'तोहफे'

Webdunia
शुक्रवार, 17 सितम्बर 2010 (13:50 IST)
FILE
मैच फिक्सिंग का असर पूरे क्रिकेट जगत पर हो रहा है और प्रतिदिन नए-नए खुलासे चौंका रहे हैं। शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने दावा किया कि एक सिरीज के दौरान उन्हें किसी अंजान व्यक्ति द्वारा बहुत ही महँगे तोहफे भेजे गए थे। इरफान के अनुसार तोहफे भेजने वाला व्यक्ति बुकी हो सकता है।

पठान ने कहा कि ये कीमती तोहफे उनके होटल के कमरे में भेजे गए थे, जिसकी शिकायत उन्होंने तुरंत ही टीम मैनेजर से की थी।

पठान ने बताया कि उनके होटल के कमरे में तीन महँगे तोहफे भेजे गए और बाद में दो और ऐसे महँगे तोहफे भेजे गए, जिन्हें मैं शायद खरीद नहीं पाता। मैंने सोचा कि शायद गलती से ये मेरे कमरे में आ गए हैं, क्योंकि मैं इस नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानता और मैंने तुरंत ही इसकी सूचना टीम मैनेजर को दी। बाद में टीम मैनेजर ने इस घटना के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एंटी करप्शन ब्यूरो सूचना दी।

पठान ने कहा कि इस घटना के बाद मैंने कभी उस अजनबी को नहीं देखा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने सही समय पर सही कदम उठाया और मुझे इसकी खुशी है। (वेबदुनिया न्यूज)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे