ईशा से शादी करेंगे जहीर

Webdunia
मंगलवार, 12 अप्रैल 2011 (11:37 IST)
ND
प्रतिद्वंद्वी टीम को क्लिन बोल्ड से दहशत फैलाने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान को फिल्म अभिनेत्री ईशा शरवानी क्लीन बोल्ड करने वाली हैं। चर्चा है कि जहीर जल्द ही अपनी दोस्त ईशा के साथ शादी करने जा रहे हैं।

विश्वकप जीतने के बाद जहीर के पिता बख्तियार ने भी कहा कि हमारी इच्छा है कि जहीर जल्द से जल्द शादी कर ले। उधर, ईशा से जहीर के साथ शादी के बारे में पूछा गया तो वह चुप हो गईं लेकिन शादी की बात से इनकार भी नहीं किया।

विश्वकप टूर्नामेंट में जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए भारत की तरफ से 21 विकेट लेने वाले जहीर की ईशा से पहली मुलाकात 2005 में उस समय हुई थी जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे से लौट रही थी। टीम की ऑस्ट्रेलिया से विदाई के लिए हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ईशा ने डांस किया था।

माना जाता है कि तभी जहीर उन्हें अपना दिल दे बैठे। हालाँकि बीच में खबर आई कि 2007 में ही दोनों के बीच दूरियाँ बढ़ गईं लेकिन उसके बाद भी दोनों के जीवन में किसी और के आने की खबर नहीं आई।

मोहाली में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए विश्वकप सेमीफाइनल के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठी ईशा को जहीर के प्रदर्शन पर चिल्लाते एवं खुशियाँ मनाते हुए देखा गया और इससे अंदाजा लगाया गया कि दोनों के बीच अभी भी लगाव बरकरार है।

जहीर के पिता ने पिछले दिनों कहा था कि अब तो मेरे बेटे का ख्वाब पूरा हो गया और हम चाहते हैं कि जहीर जल्द शादी कर ले ताकि हमारा भी ख्वाब पूरा हो जाए।

माना यह भी जा रहा है कि ईशा के मुंबई के खार इलाके में फ्लैट लेने में जहीर खान ने खूब भागदौड़ की थी। जहीर ने उन्हें अपने घर के पास बने एक जिम की फ्री मेंबरशिप भी दिला दी। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]