एंडरसन ने माइकल वान की आलोचना की

Webdunia
रविवार, 9 सितम्बर 2012 (19:20 IST)
FILE
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने माइकल वान की कप्तानी पर सवाल उठाए, जिन्होंने 2005 में देश को एशेज श्रृंखला में खिताबी जीत बरकरार रखने में सफलता दिलाई थी। इंग्लैंड ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया पर 18 साल के अंतराल बाद पहली टेस्ट श्रृंखला जीती थी, जिसके बाद वान को बेहतरीन कप्तान माना जाता है।

लेकिन 2005 एशेज श्रृंखला में अपना स्थान गंवाने वाले एंडरसन का दावा है कि वान में अपने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बात करने की क्षमता की कमी है, जिससे उन्हें जब भी जरूरत होती थी तो वह खुद को ‘अकेला’ महसूस करते थे।

एंडरसन की आत्मकथा का कुछ हिस्सा ‘द मेल’ में प्रकाशित हुआ और इस 30 वर्षीय गेंदबाज ने इसमें वान और एक अन्य राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन से अपने रिश्तों के बारे में बात की।

इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के मुख्य सदस्य एंडरसन ने कहा नासिर के साथ मेरे रिश्ते मैदान के अंदर और बाहर अच्छे थे। वान के साथ रिश्ते को भी ऐसा ही कहा जा सकता था लेकिन दुर्भाग्य से मैं वान की कप्तानी में आनंद नहीं उठाता था।

एंडरसन ने कहा बतौर युवा तेज गेंदबाज आपको जानने की जरूरत होती है कि आपके कप्तान का हाथ आपके कंधे हैं या नहीं। शारीरिक रूप से नहीं तो लाक्षणिक रूप से ही। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल