ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेलेंगे श्रीसंथ

Webdunia
मंगलवार, 21 सितम्बर 2010 (10:53 IST)
FILE
केरल एक्सप्रेस के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज शांतकुमारन श्रीसंथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में वापसी के बाद कहा कि इस श्रृंखला में वह बेहतरीन प्रदर्शन में सफल रहेंगे।

श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के बाद श्रीसंथ ने कहा कि देश के लिए खेलना बहुत बड़ा मौका है और वह आगामी श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं।

श्रीसंथ ने कहा कि मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट नहीं खेला है। वह टेस्ट की शीर्ष टीमों में है और मुझे उम्मीद है कि मैं पूरा प्रयास कर बेहतर परिणाम दे सकूँगा।

उन्होंने चुने जाने के लिए चयनकर्ताओं के भरोसे का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह अपनी पुरानी लय पाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही हैदराबाद में संपन्न मोइनुद्दौला टूर्नामेंट में केरल का प्रतिनिधित्व किया था।

श्रीसंथ ने कहा कि मैं बहुत खुश हूँ। मैं कड़े अभ्यास के साथ खूब गेंदबाजी कर रहा हूँ। हालाँकि मुझे यकीन नहीं था कि इतनी जल्दी टेस्ट टीम में वापसी हो सकेगी।

कंधे की चोट से उबरे तेज गेंदबाज जहीर खान की भी वापसी हुई है जबकि टीम में एकमात्र नया चेहरा सौराष्ट्र के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा हैं जिन्हें युवराजसिंह के स्थान पर लिया गया है।

श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ रहे तेज गेंदबाजों कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन और बड़ौदा के मुनफ पटेल को इस बार जगह नहीं मिल पाई है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे