ऑस्ट्रेलिया को चाहिए भारत की मिट्‍टी

Webdunia
गुरुवार, 5 जून 2014 (08:53 IST)
FILE
सिडनी। दुनिया की नंबर एक टेस्ट क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत में अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए एक अनोखी युक्ति निकाली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इसके लिए भारत से मिट्टी आयात करने का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल भारतीय दौरे में 0-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। कंगारू टीम ने 2006 के बाद भारतीय उपमहाद्वीप में 13 टेस्ट खेले हैं जिसमें से उसे केवल एक में जीत मिली है। उसने 2011 में गाले टेस्ट में श्रीलंका को हराया था।

घरेलू एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 5-0 से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को उसकी घरेलू जमीन पर हराकर टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक की रैंकिंग हासिल की थी। लेकिन नंबर एक की कुर्सी बचाए रखने के लिए टीम को विदेशी जमीन पर जीतना होगा।

यही वजह है कि सीए ने भारत से मिट्टी मंगाने और बि्रसबेन स्थित नेशनल क्रिकेट सेंटर की एशियाई शैली की अभ्यास पिचें तैयार करने की योजना बनाई है। ऑस्ट्रेलिया को इस साल के अंत में संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है जहां कंगारू बल्लेबाजों को सईद अजमल जैसे स्पिनरों से लोहा लेना होगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?