ऑस्ट्रेलिया ने रोका इंग्लैंड का विजय रथ

Webdunia
गुरुवार, 1 जुलाई 2010 (09:32 IST)
FILE
उपकप्तान माइकल क्लार्क (नाबाद 99) और कप्तान रिकी पोंटिंग (92) की बेहतरीन पारियों की बदौलत विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने जारी श्रृंखला में क्लीन स्वीप की अटकलों पर विराम लगाकर चौथे एकदिवसीय मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड का विजय रथ रोक दिया।

क्लार्क और पोंटिंग ने तीसरे विकेट के लिए 155 रन जोड़े जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 290 रन बनाए।

जवाब में वनडे मैचों में अपनी लगातार नौवीं जीत तलाशने उतरी इंग्लैंड की टीम के सामने ऑस्ट्रेलियाई स्विंग गेंदबाज रेयान हैरिस अड़ गए और वे सात ओवर और दो गेंद शेष रहते 212 रनों पर सिमट कर 78 रनों से मुकाबला हार गई। ‘मैन ऑफ द मैच’ हैरिस ने 32रन देकर पाँच विकेट झटके।

इंग्लैंड शुरुआती तीन मैच जीतकर श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुका है और अब वह सिरीज में 3-1 से आगे है।

हैरिस ने इंग्लैंड के ओपनर क्रेग कीजवेटर, केविन पीटरसन, इयोन मोर्गन, टिम ब्रेसनन और स्टुअर्ट ब्रॉड के विकेट झटके।

इंग्लैंड की शुरुआत धीमी रही लेकिन फॉर्म में चल रहे अंग्रेज कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस अपने रंग में दिखाई दिए। हालाँकि कीजवेटर और पीटरसन के आउट होने के कुछ देर बार स्ट्रॉस 37 रनों के निजी स्कोर पर तूफानी गेंदबाज शॉन टेट के शिकार बन गए। उस वक्त इंग्लैंड की टीम 61 रन पर तीन विकेट गँवाकर मुश्किल में फँस चुकी थी।

श्रंखला में अब तक इंग्लैंड के लिए संकटमोचक साबित हुए मोर्गन ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उनकी पारी ज्यादा देर नहीं चल सकी और वह 47 रन बनाकर हैरिस का तीसरा शिकार बने। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या