केकेआर के कोच को चमत्कार की उम्मीद

Webdunia
बुधवार, 14 अप्रैल 2010 (17:38 IST)
WD
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) लगातार मैच हारकर आईपीएल के सेमीफाइनल की दौड़ से भले ही लगभग बाहर हो गई हो लेकिन इस टीम के कोच डेव व्हाटमोर टीम से अब भी किसी चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मंगलवार रात मिली मात के बाद कोलकाता की टीम 12 मैचों में से पाँच जीतकर अंक तालिका में सांतवे स्थान पर है। चेन्नई से मिली हार के बाद वाटमोर ने कहा कि उनकी टीम पिच और माहौल को समझ नही पाई।

उन्होंने कहा कि यह बहुत निराशाजनक था। मेरे ख्याल में हम पिच को सही तरह से पढ़ नहीं पाए। वाटमोर ने कहा कि अगर कोलकाता की टीम अपने अगले दोनों मैच जीत लेती है तो उन्हें नेट रन रेट के भरोसे बैठना होगा।

उन्होंने कहा कि हमने पाँच मैच जीते हैं और दो मैच बाकी हैं जिसमें हम पूरा जोर लगा देंगे, लेकिन सेमीफाइनल में अब भी जगह बनाने के लिए हमें शानदार रन रेट की जरूरत है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या