केदार जाधव ने हमें कोई मौका नहीं दिया- इंग्लैंड कप्तान मोर्गन

Webdunia
सोमवार, 16 जनवरी 2017 (14:34 IST)
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम ने पहले वनडे में भारत को दबाव की स्थिति से निकलने का मौका दे दिया लेकिन कहा कि युवा केदार जाधव की बेहतरीन पारी से उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया। जाधव ने 76 गेंद में 120 रन बनाए जबकि कप्तान विराट कोहली ने 105 गेंद में 122 रन जोड़े। भारत ने जीत के लिए 351 रन का लक्ष्य हासिल करके तीन विकेट से जीत हासिल की।
मोर्गन ने कहा, 'मुझे दुख इस बात का है कि हमने चार विकेट 63 रन पर ले लिए थे लेकिन इसके बाद हमने बदतर गेंदबाजी की। हमने सोचा नहीं था कि जाधव ऐसी पारी खेल जाएगा। उसने पहली ही गेंद से पीटना शुरू कर दिया और हमें कोई मौका नहीं दिया।'
 
उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने मैच से पहले जाधव पर होमवर्क किया था। उन्होंने कहा, 'हमने उसके अंतरराष्ट्रीय मैचों की फुटेज देखी थी। हमने पूरा होमवर्क किया था।' कोहली के बारे में भी उन्होंने रणनीति बनाई थी लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुई। 
 
उन्होंने कहा, 'हमारी कोई रणनीति कारगर साबित नहीं हुई। गेंद सिर के उपर से निकल गई वरना वह आउट हो जाता। वह बेहतरीन खिलाड़ी है और लंबे समय से उसने यह साबित कर दिया है।'

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख