क्रिकेट के शाहरुख खान हैं सहवाग-रमीज

Webdunia
बुधवार, 16 दिसंबर 2009 (18:49 IST)
FILE
टेस्ट, वनडे और ट ी-20 हर प्रारूप में गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाने वाले वीरेंद्र सहवाग को ‘क्रिकेट का शाहरुख खान’ बताते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा कि दर्शकों के मनोरंजन के मामले में वह विश्व क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सीईओ राजा ने लाहौर से बातचीत में कहा कि सहवाग क्रिकेट का शाहरुख खान हैं। दर्शकों के मनोरंजन के मामले में वह दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। उन्हें आधुनिक क्रिकेट का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। वह एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनकी बल्लेबाजी मैं टिकट खरीदकर देखना चाहूगा।

उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्डस से सहवाग की तुलना से इंकार करते हुए कहा कि स्ट्राइक रेट के मामले में सहवाग पहले नंबर पर होंगे।

उन्होंने कहा कि दोनों की तुलना नहीं की जा सकती लेकिन स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो सहवाग विवियन से आगे होंगे। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा था कि सहवाग को रिचर्ड्‍स के समकक्ष आने में अभी समय लगेगा।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 'मैन ऑफ द सिरीज' रहे सहवाग ने सर्वाधिक 491 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में तीन तिहरे शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बनने से वह सात रन से चूक गए लेकिन मुंबई टेस्ट में 293 रन की पारी के जरिये उन्होंने सबसे तेज दोहरा शतक और 250 रन (207 गेंद में) बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं पहले वनडे में उन्होंने सिर्फ 102 गेंद में 146 रन बनाकर भारत को 414 रन का स्कोर दिया।

पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट और 198 वनडे खेल चुके रमीज ने कहा कि सहवाग जैसे बल्लेबाज वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों के लिए बेहद जरूरी है। रिचर्ड्‍ स से तुलना के सवाल पर उन्होंने कहा कि विवियन ने तेज गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजी की नई परिभाषा गढ़ी। उन्होंने सिखाया कि तेज गेंदबाजों को भी फ्रंटफुट पर खेला जा सकता है। दूसरी ओर सहवाग ने उन्हीं के तेवर अपनाते हुए अपनी नई शैली इजाद क ी, जो अधिक सृजनात्मक है।

उन्होंने हालाँकि कहा कि गेंदबाजों को खौफजदा करने के मामले में दोनों एक लीग में रखे जा सकते हैं। दोनों की रणनीति पहली ही गेंद से गेंदबाज पर हावी होने की रही है। विवियन के सामने बेहतरीन गेंदबाज भी नाकाम हो जाते थे तो सहवाग ने भी दुनिया के हर नामचीन गेंदबाज की धज्जियाँ उड़ाई है। अक्सर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपने विकेट गँवाने के लिए आलोचना झेलने वाले सहवाग का बचाव करते हुए रमीज ने कहा कि उन्हें इसकी छूट दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सहवाग अपनी ही धुन में खेलते हैं। कई बार गलत शॉट खेलकर सस्ते में आउट हो जात े है ं, लेकिन उनके जैसे बल्लेबाज को इसकी छूट मिलनी चाहिए। इसे लेकर उनकी आलोचना दुरूस्त नहीं है। सचिन तेंडुलकर और सहवाग में से वाकई मास्टर ब्लास्टर कौन है? उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में सहवाग में सचिन के ही अक्स नजर आते थे। दोनों महान बल्लेबाज हैं और इस तरह की कोई भी तुलना बेमानी है। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया