क्रिकेट मेरा पहला प्यार-थरूर

Webdunia
गुरुवार, 13 मई 2010 (17:46 IST)
ND
आईपीएल विवाद के कारण मंत्री पद से हाथ धोने वाले पूर्व विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने अब क्रिकेट के प्रति अपनी दीवानगी का इजहार करते हुए कहा है कि क्रिकेट उनका पहला प्यार है और वे इस खेल में अपने राज्य को बुलंदी पर देखना चाहते हैं।

आईपीएल की कोच्चि टीम की नीलामी में रांदेवू स्पोर्ट्स की मदद के लिए अपने पद के इस्तेमाल के आरोप का सामना कर रहे थरूर ने यहाँ मंगलवार को कोच्चि टीम की पहली बैठक में शिरकत की।

उन्होंने कहा क्रिकेट आज भी मेरा पहला प्यार है और मैं ऐसी टीम चाहता था, जो आईपीएल में मेरे राज्य का प्रतिनिधित्व करे, उसकी पहचान बने।

रांदेवू स्पोर्ट्स भी अपने पहले मैच को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहा है। उसने साफ किया कि टीम का पहला मैच केरल में ही होगा।

इस मुद्दे पर रांदेवू स्पोर्ट्स और सरकार के बीच टकराव होने के आसार पैदा हो गए हैं, क्योंकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाली राज्य की वाममोर्चा सरकार ने कोच्चि टीम को लेकर कोई उत्साह नहीं दिखाया है।

यहाँ तक कि राज्य के खेलमंत्री एम. विजयकुमार ने टीम के अधिकारियों से मिलने से भी इनकार कर दिया। माकपा महासचिव प्रकाश करात ने हाल ही में कहा था कि केरल जैसे राज्यों को आईपीएल टीम की जरूरत नहीं है।

थरूर ने केरल क्रिकेट संघ (केसीए) के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद कहा कि खेलों को राजनीति और विवादों से ऊपर रखकर देखने की जरूरत है।

आईपीएल से न केवल प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

केसीए के सचिव टीसी मैथ्यूज ने कहा कि अगले आईपीएल सीजन से पहले कालूर स्टेडियम में नई पिच तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को चुनने के लिए केसीए लीग मैच भी शुरू करेगा। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?