Hanuman Chalisa

क्रिकेट से बाहर रहकर भी साइमंड्‍स करोड़पति

Webdunia
रविवार, 8 फ़रवरी 2009 (22:53 IST)
विवादों से घिरे ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स यदि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहते हैं तो उन्हें दस लाख डॉलर का फायदा होगा क्योंकि इससे वह इंडियन प्रीमियर लीग में पूरा सत्र खेल सकेंगे।

ND
पाकिस्तान के खिलाफ अप्रैल में वनडे श्रृंखला के लिए नहीं चुने जाने की स्थिति में साइमंड्स आईपीएल के सारे मैच खेल सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल उनमें प्रतिबद्धता का अभाव बताते हुए उपचार की सलाह दी है।

वह दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट दौरे पर नहीं जा सकेंगे जो न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला के बाद होना है। वह यदि पाकिस्तान श्रृंखला से भी बाहर रहते हैं तो आईपीएल की हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स टीम के लिए पूरा सत्र खेल सकते हैं।

' संडे हेराल्ड सन' ने कहा साइमंड्स का डेक्कन चार्जर्स के साथ 14.7 लाख डॉलर का करार हुआ है और छह सप्ताह का टूर्नामेंट खेलने पर उसे पूरी रकम मिलेगी।

आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने कहा कि यदि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नहीं चुने गए तो हम उन्हें आईपीएल के पूरे सत्र में खेलते देख सकते हैं। यह बहुत अच्छी बात होगी।

मोदी ने कहा यदि उस पर आईसीसी का प्रतिबंध होता तो बात अलग थी। लेकिन जहां तक आईपीएल का सवाल है तो उसने किसी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी नहीं की और ना ही कोई गलत हरकत की है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता पीटर यंग ने कहा कि यदि पाकिस्तान श्रृंखला के लिए साइमंड्स चुने नहीं जाते हैं तो बोर्ड उनके आईपीएल खेलने की राह में बाधा नहीं बनेगा।

यंग ने कहा हम उन्हें आईपीएल में खेलने से नहीं रोकेंगे। सबसे पहले हमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उनका समय चाहिए। उसमें नहीं चुने जाने पर वह आईपीएल खेल सकता हैं।

Show comments

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले