गिलक्रिस्ट की टीम में जगह पक्की नहीं

Webdunia
सोमवार, 14 मई 2012 (19:00 IST)
FILE
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर बैठकर मैच देखने के लिए मजबूर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान और सलाहकार एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि यदि वह फिट भी हो जाते हैं, तब भी उनका अंतिम एकादश में स्थान पक्का नहीं है।

गिलक्रिस्ट ने कहा मैं अब पहले से अच्छा महसूस कर रहा हूं लेकिन चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। गिलक्रिस्ट ने जब पूछा गया कि क्या वह टूर्नामेंट में आगे कभी टीम की अगुआई करने के लिए उपलब्ध रहेंगे?

उन्होंने कहा यहां तक कि यदि मैं खेलने के लिए उपलब्ध भी रहूं तब भी मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि मैं खेलूंगा। हमारे खिलाड़ी अभी बहुत अच्छी भूमिका निभा रहे हैं और टीम वास्तव में बहुत अच्छी तरह से घुलमिल गई है।

इस बीच कार्यवाहक कप्तान डेविड हसी कल डेक्कन चार्जर्स पर जीत से उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि टीम को कल दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखना होगा। आईपीएल में खेल रहे एकमात्र पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर मेहमूद ने कहा कि वह भारत की मेहमानवाजी से प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा अभी तक का अनुभव बहुत अच्छा रहा। मेहमानवाजी बहुत अच्छी है। मैं जहां भी गया वहां मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इससे अच्छा महसूस हो रहा है।

मेहमूद ने कहा कि पूरी टीम के प्रयास से ही टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। उन्होंने कहा यह किसी एक के प्रदर्शन के कारण संभव नहीं हुआ। यह पूरी टीम के प्रदर्शन से हुआ है। टीम की जीत में प्रत्येक ने अपनी तरफ से योगदान दिया। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को कहा 'मोटा' और खराब कप्तान, पार्टी ने तुरंत लिया एक्शन

यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है! पिच पर सवाल उठाने वालों को रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

कांग्रेस और TMC को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए : खेल मंत्री मांडविया ने कांग्रेस प्रवक्ता को दिया तीखा जवाब

अपने 300वें वनडे मैच में विराट ने छुए बापू के पैर, वजह उड़ा देगी आपके भी होश [WATCH]

कोलकाता नाइटराइडर्स ने बनाया अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान