गेल, अफरीदी का बिग बैश टीम से करार

Webdunia
सोमवार, 23 जुलाई 2012 (16:53 IST)
FILE
वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल और पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग में खेलने के लिए सिडनी थंडर के साथ करार किया है। टीम ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गेल पिछले साल इसी टीम की ओर से खेले थे। उन्होंने इस दौरान एडिलेड के खिलाफ सिर्फ 54 गेंद में नाबाद शतकीय पारी भी खेली थी, जिसमें 11 छक्के शामिल थे। उन्हें प्रतियोगिता में 42 की औसत से 252 रन बनाए और बिग बैश टूर्नामेंट में सर्वाधिक 22 छक्के भी जड़े।

गेल ने कहा, पिछले साल के अपने अनुभव के बाद मैं हमेशा वापसी करना चाहता था। मुझे सिडनी पसंद है, इसलिए मैं टीम के साथ जुड़ने के लिए इंतजार नहीं कर सकता था।

अफरीदी पिछले साल मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेले थे। वे लीग के शीर्ष 10 गेंदबाजों में शामिल थे, जबकि उन्होंने बल्ले से भी 23 की औसत से रन बनाए थे। आठ टीमों की बिग बैश लीग 7 दिसंबर से शुरू होगी। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या