टेस्ट विशेषज्ञों को पहले अफ्रीका भेजेगा बीसीसीआई!

Webdunia
शनिवार, 1 मार्च 2014 (01:20 IST)
FILE
मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान सहित टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ियों को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से पहले दक्षिण अफ्रीका भेजना चाहता है जिससे कि वे हालात से सामंजस्य बैठा सकें।

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा कि हम जहीर को ही नहीं, बल्कि टेस्ट टीम में शामिल अन्य लोगों को भी जल्दी दक्षिण अफ्रीका भेजने का प्रयास कर रहे हैं, जो एकदिवसीय टीम में शामिल नहीं हैं। इसमें कुछ मुद्दे भी मायने रखते हैं, जैसे होटल के कमरों की उपलब्धता।

उन्होंने कहा कि जहीर खान, सलामी बल्लेबाज मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रिजर्व विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा को 25 नवंबर को चयन समिति ने टीम के चयन के समय केवल टेस्ट टीम में शामिल किया था।

भारत की वनडे टीम में 16 खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें सीमित ओवरों के विशेषज्ञ युवराज सिंह, सुरेश रैना, मोहित शर्मा और अमित मिश्रा को जगह मिली है। टेस्ट टीम में 17 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

वनडे टीम यहां से 1 दिसंबर को रवाना होगी। वनडे श्रृंखला की शुरुआत 5 दिसंबर से होगी जबकि तीसरा और अंतिम मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा। 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला 18 से 30 दिसंबर तक होगी। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या