दीवाली का तोहफा देने उतरेगी टीम इंडिया
मोहाली (भाषा) , गुरुवार, 8 नवंबर 2007 (11:43 IST)
पहले मैच की आसान जीत से मनोवैज्ञानिक लाभ हासिल करने वाली और आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ कल यहाँ होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर भारतीयों को दीवाली का तोहफा देना चाहेगी। यह मैच दोपहर 2.30 बजे से प्रारंभ होगा। गुवाहाटी में पहले एकदिवसीय मैच में पाँच विकेट की जीत से महेंद्रसिंह धोनी और उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है, लेकिन उसे किसी भी समय पाँसा पलटने का माद्दा रखने वाली पाकिस्तानी टीम से सतर्क रहना होगा। पाकिस्तान की टीम युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है और वह मैच का रुख पलटने की क्षमता रखती है, लेकिन इसके लिए उन्हें इकाई के रूप में खेलना होगा।यदि भारत पीसीए स्टेडियम में होने वाले दिन-रात्रि मैच को जीतकर पाँच मैच की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना लेता है तो फिर पाकिस्तान काफी दबाव में आ जाएगा। श्रृंखला की अच्छी शुरुआत से धोनी का खुश होना लाजिमी है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल की श्रृंखला के कारण उनके खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनने में मदद मिली। भारतीयों के लिए अभी कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि उसके शीर्षक्रम के बल्लेबाज रन बना रहे हैं, जबकि गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी निभाई, हालाँकि वे नियमित एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। भारतीय टीम दो स्पिनर हरभजनसिंह और मुरली कार्तिक पर काफी निर्भर है। इन दोनों ने न सिर्फ रन रोके, बल्कि विकेट भी लिए। लेकिन यह देखना काफी रोचक होगा कि टीम मोहाली में भी दो स्पिनरों के साथ उतरती है या नहीं, जहाँ पिच से अधिक तेजी और उछाल मिलती है। कप्तान धोनी ने भी स्वीकार किया कि उनके स्पिनरों ने प्रमुख भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि वे नियमित अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछली श्रृंखला में भी उन्होंने बेहतर खेल दिखाया। उनके प्रदर्शन ने टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई। भारतीय जब अंतिम एकादश का चयन करेंगे तो उन्हें ओस से पड़ने वाले प्रभाव को भी ध्यान में रखना होगा, क्योंकि दूसरे सत्र में स्पिनरों के लिए गेंद पर ग्रिप बनाना आसान नहीं होगा। किसी एक स्पिनर को बाहर रखना हालाँकि काफी मुश्किल होगा, क्योंकि दोनों अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला के बीच में बुलाए गए कार्तिक का पिछले कुछ मैचों में प्रदर्शन बेजोड़ रहा है। गुवाहाटी के पहले मैच में बाहर बैठे रहने वाले आक्रामक तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ को टीम में लिया जा सकता है। उत्तरप्रदेश का ऑलराउंडर परवीन कुमार भी एक विकल्प हैं, लेकिन उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह के कड़े मैच में उतारने की संभावना कम ही दिखती है। अनुभवी वीरेंद्र सहवाग की राहुल द्रविड़ की जगह टीम में वापसी हुई है। उन्हें पहले मैच में बाहर रहना पड़ा और पूरी संभावना है कि गौतम गंभीर की अच्छी फार्म को देखते हुए उन्हें फिर से बेंच पर ही बैठने का मौका मिले। टेस्ट टीम की कप्तानी ठुकराने के कारण कल चर्चा में रहने वाले सचिन तेंडुलकर पहले मैच के लचर प्रदर्शन की भरपाई यहाँ करना चाहेंगे। सौरव गांगुली अच्छी शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन वे उसे शतक में तब्दील करने में नाकाम रहे हैं। जहाँ तक पाकिस्तान का सवाल है, तो उसे क्षेत्ररक्षण में कुछ सुधार करना होगा। कप्तान शोएब मलिक ने पहले मैच की हार के लिए खराब क्षेत्ररक्षण को जिम्मेदार ठहराया था। मलिक ने कहा कि क्षेत्ररक्षण में हमने गलतियाँ की जो महँगी साबित हुईं। यदि हम कैच हासिल कर लेते तो गुवाहाटी में परिणाम अलग होता। आशा है इस मैच में हम ऐसी गलतियाँ नहीं करेंगे। मोहाली की परिस्थितियाँ निश्चित तौर पर पाकिस्तानियों को पसंद आएँगी, क्योंकि यहाँ की पिच से बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को मदद मिल सकती है। गुवाहाटी में खास प्रभाव न छोड़ने वाले तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर को यहाँ पहले 15 ओवर में अच्छा मूवमेंट मिल सकता है। क्यूरेटर दलजीतसिंह ने कहा कि यह मोहाली का खास विकेट हैं। इसमें उछाल और तेजी होगी तथा पहले 15 ओवर में गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं।यदि इस दौरान बल्लेबाज सतर्कता से खेलते हैं तो फिर बाद में उन्हें इससे मदद मिलेगी। कड़ी सुरक्षा में होने वाले इस मैच के सभी टिकट बिक गए हैं। हरभजनसिंह की सफाईपीसीए में युवराज के छक्कों की फोटोधोनी हो सकते हैं टेस्ट टीम के कप्तानपठान की दीवानी है पूर्व मिस इंडियाभारत के लिए भाग्यशाली पीसीए स्टेडियम