Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दूसरे टेस्ट में भारत 7 विकेट से विजयी

Advertiesment
हमें फॉलो करें दूसरे टेस्ट में भारत 7 विकेट से विजयी
नॉटिंघम (वेबदुनिया न्यूज) , मंगलवार, 31 जुलाई 2007 (22:47 IST)
भारइंग्लैंखिलादूसरटेस्मैच 7 विकेजीलियातीटेस्मैचोसिरीमेभारत 1-0 आगगयामैे 'हीरो' जहीखारहे, जिन्हें 'मैफ द मैच' पुरस्कानवाजगयाइंग्लैंभारपाँचवजीहै

दोनोदेशोबीतीसरटेस्मैच 9 अगस्ओवमेखेलजाएगा

हालाँकि मैच के चौथे दिन भारत को जीत के लिए महज 73 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसने इस लक्ष्य को पहाड़ जैसा बना लिया। 73 रनों के लिए उसने तीन विकेट (जाफर, कार्तिक और सचिन) के विकेट गँवाए।

जब भारत विजय से केवल 4 रन दूर था, तभी उसे बाय के रूप में चौका मिल गया। राहुल द्रविड़ कु‍छ पलों के लिए समझ ही नहीं पाए कि टीम जीत गई है। उन्हें लगा कि अभी और रनों की जरूरत है लेकिन जब गांगुली को जश्न में हाथ खड़े देखा, तब भारतीय कप्तान को यकीन हो गया कि 'मिशन नॉटिंघम' पूरा हो चुका है।

मैच पूरा होने के वक्त द्रविड़ 11 और गांगुली 2 रन पर नाबाद थे। भारत की जीत में जहीर खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दोनों पारियों में कुल 9 विकेट लिए।

सुबह ट्रेमलेट ने आक्रमण पर आने के बाद भारतीयों को कुछ परेशान भी किया और उन्होंने जल्दी ही दो विकेट लेकर भारत का दस विकेट से जीत दर्ज करने का सपना पूरा नहीं होने दिया।

जाफर ने इस युवा तेज गेंदबाज की शॉर्ट पिच गेंद पर हुक करने के प्रयास में गली में केविन पीटरसन को आसान कैच दिया। उन्होंने 45 गेंद का सामना किया तथा 22 रनों के लिए तीन चौके जमाए।

ट्रेमलेट ने इसके बाद कार्तिक (22) को अपनी तेजी से हतप्रभ करके भारत को दूसरा झटका दिया। तेजी से उठी इस गेंद को कार्तिक समझ नहीं पाए और गेंद उनके दस्तानों को चूमकर विकेटकीपर मैट प्रायर के पास पहुँच गई। कार्तिक ने 56 गेंद खेली और तीन चौके लगाए।

पिछली पारी में टफेल के गलत फैसले से शतक से चूके सचिन तेंडुलकर का लक्ष्य के सामने लड़खड़ाने का क्रम यहाँ भी खत्म नहीं हुआ और जब वह केवल एक रन पर खेल रहे थे, तब उन्होंने ट्रेमलेट की गेंद लेग गली में खेलने के प्रयास में कैच दिया। एलिस्टेयर कुक ने एक निचला कैच लेकर तेंडुलकर को जीत के साथ पैवेलियन लौटने का मौका नहीं दिया।

ट्रेमलेट की ही गेंद आखिर में जब बाय के चार रन गए तो भारतीय स्कोर 73 रन पर पहुँच गया। बालकनी में भारतीय खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शक इसके साथ ही जीत के जश्न में झूमने लगे।

वॉन ने गेंदबाजों को श्रेय दिया
पनेसर के एक्शन में कमी : बेदी
जीत की लय बरकरार रखनी होगी
अच्छी भागीदारियों ने दिलाई जीत
वॉन का आउट होना रहा टर्निंग प्वाइंट
इंग्लैंड में भारत की पाँचवी टेस्ट जीत

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi