धोनी और गंभीर तिहाड़ जेल जाएँगे!

Webdunia
मंगलवार, 6 जनवरी 2009 (18:29 IST)
कप्तान महेंद्रसिंह धोनी सहित भारतीय टीम के कई स्टार क्रिकेटर यहाँ तिहाड़ जेल में होने वाले ट्वेंटी-20 तिहाड़ शीतकालीन क्रिकेट फाइनल में अपना 'क्रिकेटिया कमाल' दिखा सकते हैं।

ND
तिहाड़ जेल ने ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में धोनी समेत दिल्ली के स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर तथा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा तथा स्पिनर मुरली कार्तिक को आमंत्रित करने की योजना बनाई है। जेल प्रशासन ने हालाँकि यह पुष्टि नहीं की कि अभी तक किस खिलाड़ी ने इसमें भाग लेने के लिए हामी भरी है।

तिहाड़ जेल के जनसंपर्क अधिकारी एस के गुप्ता ने कहा कि हाँ, हम टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के फाइनल में आमंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि इसमें कौन खिलाड़ी भाग लेगा।

उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि कुछ मशहूर क्रिकेटर मैच में कुछ ओवर खेलकर कैदियों का उत्साह बढ़ाएँ लेकिन यह इन सबकी प्रतिबद्धताओं और समय के अनुसार ही किया जा सकेगा। अभी तो बातचीत का दौर चल रहा है।

यह पूछे जाने पर कि किन खिलाड़ियों से बातचीत चल रही है और किन्हें निमंत्रित किया जा सकता है तो गुप्ता ने कहा देखिए अभी नामों का खुलासा नहीं किया जा सकता क्योंकि अभी हम ही नहीं जानते कि कौनसा क्रिकेटर अपना महत्वपूर्ण समय दे सकता है।

लेकिन उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है और धोनी जैसे कई स्टार इसमें कुछ ओवर खेल सकेंगे तो यह कैदियों के लिये खुशी का लम्हा होगा। अगर यह योजना सफल हो जाती है तो ऐसा पहली बार होगा जब राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्य तिहाड़ जेल में कदम रखेंगे।

गुप्ता ने कहा अभी फाइनल में थोड़ा समय है इसलिये हम खिलाड़ियों को बुलाने की कोशिश कर रहे हैं। स्टार क्रिकेटर अगर इसमें खेलने आते हैं तो कैदियों के लिये यह खुशी का मौका होगा। इस टूर्नामेंट में दो तीन चार और पाँच नंबर जेल की टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो सेमीफाइनल मैच खेलेंगी तथा फाइनल में प्रवेश करेंगी।

Show comments

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?