धोनी के धुरंधर बने टेस्ट क्रिकेट के शहंशाह

Webdunia
रविवार, 6 दिसंबर 2009 (19:25 IST)
FILE
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को कामयाबी की नई दास्तान लिखते हुए रविवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ते हुए पहली बार नंबर एक के सिंहासन पर कब्जा कर लिया।

श्रीलंका को तीसरे टेस्ट में एक पारी और 24 रन से हराकर भारत ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीती और पाँच अंक हासिल करके रैंकिंग में कुल 124 अंक बना लिए।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत तीसरी टीम है, जो मई 2001 में टेस्ट चैम्पियनशिप लागू होने के बाद शीर्ष पर पहुँची है।

भारत ने श्रृंखला की शुरुआत रैंकिंग में तीसरे स्थान से की थी और उसके 119 अंक थे। दक्षिण अफ्रीका उससे तीन अंक आगे था।

इस जीत के साथ भारत 2009 का अंत नंबर वन टीम के रूप में करेगा। साल की शुरुआत में वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बाद तीसरे स्थान पर था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा श्रृंखला इसी महीने खत्म हो जाएगी लेकिन 3-0 से जीतने पर भी रिकी पोंटिंग की टीम भारत को चुनौती नहीं दे पाएगी।

अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के एशेज श्रृंखला हारने के बाद टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँची दक्षिण अफ्रीकी टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के जरिये नंबर वन पर वापसी करने का मौका है।

श्रृंखला 2-0 से जीतने पर ग्रीम स्मिथ की टीम फिर नंबर वन पर पहुँच जाएगी लेकिन ऐसा अगले साल जनवरी में ही हो सकेगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]