धोनी को और अधिक जोखिम उठाना चाहिए-द्रविड़

Webdunia
बुधवार, 19 फ़रवरी 2014 (14:49 IST)
FILE
वेलिंगटन। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्हें कम से कम 1 और साल के लिए टेस्ट कप्तान बने रहना चाहिए। द्रविड़ ने हालांकि कहा कि विदेशों में जीतने के लिए धोनी को कुछ और जोखिम उठाने की जरूरत है।

द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें जल्दी से महसूस करना होगा कि अगर वे विदेशों में टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं तो उन्हें जोखिम उठाना होगी। उन्हें जोखिम लेना होगा कि वे भी कुछ मैच गंवा सकते हैं। आप सिर्फ विदेशों में कुछ जोखिम उठाकर ही जीत सकते हो।

द्रविड़ ने कहा कि कुछ अहम मौकों पर धोनी की कप्तानी रक्षात्मक रही और उनका साथ ही मानना है कि वे अपने गेंदबाजी आक्रमण पर पर्याप्त विश्वास नहीं करते।

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि मुझे लगता है कि वे (धोनी) अपने गेंदबाजी आक्रमण पर उतना विश्वास नहीं करते जितना उन्हें करना चाहिए। मैंने डरबन में टेस्ट मैच के दौरान भी यह देखा, जब उन्होंने 146 ओवर तक नई गेंद नहीं ली। बाद में उन्हें नई गेंद लेने के लिए बाध्य होना पड़ा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या