नाराज धोनी ने अभ्यास सत्र छोड़ा

Webdunia
शनिवार, 14 अगस्त 2010 (17:12 IST)
FILE
रणगिरी दाम्बुला स्टेडियम की अभ्यास पिच से नाराज भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी शनिवार को यहाँ असमान उछाल के कारण दिनेश कार्तिक के चोटिल होने के बाद अभ्यास सत्र बीच में छोड़कर चले गए।

श्रीलंका के खिलाफ 16 अगस्त को त्रिकोणीय श्रृंखला के भारत के दूसरे मुकाबले से पूर्व धोनी की टीम का तीन घंटे का अभ्यास सत्र नाटकीयता से भरा रहा जब अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लगने के कारण कार्तिक का मैच में खेलना संदिग्ध हो गया।

भारतीय मैनजर रणजीव बिस्वाल ने कहा कि अच्छी लेंथ से उछाल से रही गेंदों को खेलने में बल्लेबाजों को परेशानी हो रही थी, लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार किया कि कार्तिक या कोई और खिलाड़ी चोटिल हुआ है।

बिस्वाल ने कहा कि स्टेडियम में अभ्यास के लिए सुविधाएँ अच्छी थीं, लेकिन पिच आदर्श नहीं थी। हमें पिच के साथ कुछ पेरशानियाँ आईं। उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के अलावा सभी ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। उन्होंने हालाँकि नेहरा की अनुपस्थिति के कारण का खुलासा नहीं किया।

उन्होंने टीम होटल के लिए जाने से पहले कहा कि रविवार को भी इसी समय अभ्यास सत्र होगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे