पाक क्रिकेटर निजी पार्टियों में नहीं जा पाएंगे

Webdunia
रविवार, 2 दिसंबर 2012 (17:36 IST)
FILE
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी भारत दौरे के लिए अपने खिलाड़ियों को कुछ कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसमें निजी डिनर पार्टी में हिस्सा लेने में प्रतिबंध और टीम होटल में किसी मित्र से नहीं मिलना शामिल है।

पीसीबी प्रवक्ता और महाप्रबंधक (मीडिया मामले) नदीम सरवर ने विशेष बातचीत के दौरान कहा कि सुरक्षा से जुड़े कुछ कदम हैं, जो हमें उठाने होंगे। खिलाड़ियों को मित्रों या प्रशंसकों के निजी डिनर पार्टी में शामिल होने के आग्रह को स्वीकार करने की स्वीकृति नहीं होगी। उन्हें साथ ही बता दिया गया है कि वे अपने होटल के कमरों में किसी मेहमान से नहीं मिल सकते।

सरवर के साथ एहसान सादिक (निदेशक, सुरक्षा एवं सतर्कता) और उस्मान वाल्हा (प्रबंधक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन) उन पांच आयोजन स्थलों कोलकाता, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली और अहमदाबाद का जायजा लेने आए हैं, जहां 12 दिवसीय दौरे के दौरान मैचों का आयोजन होना है।

सरवर ने हालांकि कहा कि किसी को सुरक्षा प्रोटोकॉल को अधिक तूल नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि होटल के कमरों में मेहमानों से नहीं मिलने का नियम श्रीलंका में टी-20 विश्व कप के दौरान भी लागू था।

जहां तक डिनर पार्टी का सवाल है तो अगर भारत सरकार या पाकिस्तान उच्चायोग का कोई समारोह होता है तो इसमें हिस्सा लेना हमारी जिम्मेदारी है लेकिन खिलाड़ियों को अन्य डिनर पार्टी में हिस्सा लेने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?