पुजारा के नेतृत्व में भारत-ए भिड़ेगी वेस्टइंडीज-ए से

Webdunia
मंगलवार, 24 सितम्बर 2013 (15:39 IST)
FILE
मैसूर। फार्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा की अगुवाई वाली भारत-ए का सामना आत्मविश्वास से ओतप्रोत वेस्टइंडीज-ए से बुधवार से शुरू हो रही अनधिकृत तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में होगा तो उसका इरादा वनडे श्रृंखला की हार का बदला चुकता करने का होगा।

सौराष्ट्र की रन मशीन पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी और वह इस फार्म को टेस्ट श्रृंखला में बरकरार रखना चाहेंगे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े स्कोर बनाने के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ पिछली अनधिकृत टेस्ट श्रृंखला में शतक जमाया। इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 54 रन बनाए।

अब तक 13 टेस्ट में 1180 रन बना चुके पुजारा के पास अपने कप्तानी कौशल का नमूना पेश करने का भी यह सुनहरा मौका है। वेस्टइंडीज-ए ने हालांकि वनडे श्रृंखला में जिस तरह से खेल दिखाया, पुजारा एंड कंपनी को सावधान रहना होगा।

अहमदाबाद के दाहिने हाथ के बल्लेबाज मनप्रीत जुनेजा अपने फार्म को कायम रखना चाहेंगे जिन्होंने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दो पारियों में 236 रन बनाए थे।

जीवनजोत सिंह, के एल राहुल, रजत पालीवाल और हषर्द खादीवाले घरेलू मैचों में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं।

कागजों पर भारत की गेंदबाजी मजबूत दिख रही है। अशोक डिंडा, मोहम्मद समी, ईश्वर चंद पांडे और परवेज रसूल मिलकर अच्छा संयोजन बनाते हैं। रसूल ने फरवरी 2013 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश के लिए 45 रन देकर सात विकेट लिए थे।

दूसरी ओर वेस्टइंडीज-ए टीम वनडे श्रृंखला के बाद टेस्ट श्रृंखला भी जीतना चाहेगी। टेस्ट कप्तान किर्क एडवर्डस फील्डिंग में खामियों को दूर करने की कोशिश में होंगे जिसकी वजह से उन्हें टी20 मैच गंवाना पड़ा था।

एडवर्डस, कीरान पावेल के रूप में उनके पास अच्छे बल्लेबाज हैं जबकि गेंदबाजी उनकी असल ताकत है। इसका जिम्मा मिगुल कमिंस वीरासैमी पेरामाल, निकिता मिलर पर होगा।

टीमें इस प्रकार है-
भारत-ए : चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), जीवनजोत सिंह, केएल राहुल, मनप्रीत जुनेजा, रजत पालीवाल, हषर्द खादीवाले, परवेज रसूल, भार्गव भट, ईश्वर चंद पांडे, मोहम्मद समी, अशोक डिंडा, रोहित मोटवानी, धवल कुलकर्णी और पारस डोगरा।

वेस्टइंडीज ए : किर्क एडवर्डस (कप्तान), कीरान पावेल, क्रेग ब्रेथवेट, जोनाथन कार्टर, शेल्डन कोटरेल, मिगुल कमिंस, नरसिंह देवनारायण, असद फुदादिन, जे हैमिल्टन, डेलोर्ने जानसन, लियोन जानसन, निकिता मिलर, वीरासैमी पेरमाल, शेन शिलिंगफोर्ड, चाडविक वाल्टन। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया