पोंटिंग ने कहा- भ्रष्टाचार पर कार्रवाई तेज हो

Webdunia
गुरुवार, 29 मई 2014 (16:48 IST)
FILE
सिडनी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट में भ्रष्टाचार संकट पर कार्रवाई तेज होने की अपील करते हुए कहा कि खेल पर इसके साए पड़े रहने से बदतर कुछ नहीं है।

क्रिकेट वेबसाइट के अनुसार पोंटिंग ने कहा कि मैच फिक्सिंग और अन्य अफवाहें वर्षों से चल रही हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचाररोधी इकाई और व्यक्तिगत बोर्डों से इस पर तेज कार्रवाई की अपील की ताकि खिलाड़ियों और प्रशंसकों को इस बात पर पूरा भरोसा हो कि मैदान में जो कुछ हो रहा है कि वह वैध है।

उन्होंने बुधवार को कहा कि हम सभी अब लंबे समय से खेल में भ्रष्टाचार की कुछ चीजों के बारे में वाकिफ हैं और बिना आग के धुआं नहीं उठता।

पोंटिंग ने कहा कि लेकिन खेल में अन्य बड़े मुद्दों की तरह भले ही यह ड्रग संबंधित हो या कोई और से, जितनी जल्दी संचालन संस्थाएं इन मुद्दों की तह तक पहुंचेंगी और उन लोगों तक पहुंचेंगी, जो गलत हैं और दोषी हैं, हम उतनी ही अच्छी स्थिति में होंगे।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का टैग लगे होने से खराब कुछ नहीं है। इससे खेल की अखंडता पर चिंता होती है और प्रत्येक संचालन संस्था और काफी खिलाड़ी इसी से भयभीत हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?