बांग्लादेश को हल्के से नहीं ले सकते : दिनेश कार्तिक

Webdunia
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014 (18:28 IST)
FILE
मीरपुर। दिनेश कार्तिक का मानना है कि बांग्लादेश के दो चोटी के खिलाड़ियों शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के विभिन्न कारणों से बाहर होने के बावजूद उसकी टीम को हल्के से नहीं लिया जा सकता है।

तमीम को गर्दन में दर्द के कारण विश्राम दिया गया है जबकि शाकिब कैमरे की तरफ आपत्तिजनक इशारा करने के लिए तीन मैचों का निलंबन झेल रहे हैं। कार्तिक ने शेरे बांग्ला स्टेडियम में टीम के अभ्‍यास के इतर पत्रकारों से कहा, बांग्लादेश वनडे में शानदार टीम है।

श्रीलंका के खिलाफ उसके दो मैच काफी करीबी रहे थे। सभी जानते हैं कि एकदिवसीय क्रिकेट में वे बहुत अच्छे हैं। संयोग से इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला भी पिछली बार एशिया कप में हुआ था। उस मैच में बांग्लादेश ने भारत को हराया था। कार्तिक ने कहा, निश्चित तौर पर वह वनडे की बहुत अच्छी टीम है और हम उनका बहुत सम्मान करते हैं।

तमीम इकबाल और शाकिब की अनुपस्थिति के बारे में उन्होंने कहा, तमीम और शाकिब बांग्लादेश के लिए दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उनकी जगह पर दो नए खिलाड़ी आएंगे जिनके बारे में हो सकता है कि हम ज्यादा नहीं जानते हों। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या