बॉर्डर ने बच्चों को सिखाए बल्लेबाजी के गुर

Webdunia
शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009 (17:50 IST)
ND
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कमजोर तबके के बच्चों को बल्लेबाजी के गुर सिखाए जबकि सिडनी ओलिम्पिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता ऑस्ट्रेलियाई एथलीट कैथी फ्रीमैन ने उन्हें फिट रहने का संदेश दिया।

बॉर्डर ने इस मौके पर कहा कि मुझे हमेशा से भारत आना बहुत पसंद रहा है। मैं पहले यहां खेलने आता था लेकिन इस बार दीगर भूमिका में हूं जिससे अलग अनुभव हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों में मेरी रूचि रही है और मैं इस तरह की पहल से जुड़े रहना चाहता हूँ। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ भी कोलकाता में ‘उदयन’ नामक चैरिटी संस्था से जुड़े हैं, जो कुष्ठरोग से पीड़ित बच्चों के लिए काम कर रही है।

बॉर्डर ने नीमराना (राजस्थान) के पास एक गाँव से आये इन बच्चों को बल्लेबाजी के कुछ टिप्स दिए और उन्हें गेंदबाजी भी की। ये बच्चे भारती समूह के सत्य भारती स्कूल कार्यक्रम का हिस्सा थे, जिसके तहत देश के करीब 236 प्राथमिक स्कूलों में 30000 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं।

चार बार की राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता और दो विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीत चुकी 400 मीटर की धाविका फ्रीमैन ने कहा कि यह मेरा पहला भारत दौरा है और मैं बता नहीं सकती कि कितनी खुश हूँ। आगे भी मैं यहाँ आना चाहूँगी।

उन्होंने कहा कि मेरा शुरू से मानना है कि बच्चों को फिटनेस की अहमियत बताना बहुत जरूरी है ताकि आने वाली पीढ़ी में अच्छे एथलीट निकल सके। अपने देश में भी मैं यह काम कर रही हूँ और भारत में भी इसमें योगदान देकर खुशी हुई।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]