भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रतिद्वंद्विता क्रिकेट के लिए अच्छी

Webdunia
बुधवार, 28 अक्टूबर 2009 (19:59 IST)
PTI
पूर्व दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि क्रिकेट के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंद्विता इस खेल के लिए अच्छी है और दोनों टीमें पिछले कुछ समय में नियमित तौर पर भिड़ी हैं।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंद्विता क्रिकेट के लिए फायदेमंद है। यह एशेज या भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों की तरह नहीं है। इसकी अपनी अलग पहचान है।

उन्होंने कहा दोनों टीमों ने पिछले 10-15 साल में नियमित तौर पर एक दूसरे के खिलाफ रोमांचक श्रृंखलाएँ खेली हैं, जिसका क्रिकेट को फायदा मिला है। गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग का समर्थन भी किय ा, जिनका मानना है कि लगातार क्रिकेट से खिलाड़ी थक रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं।

यहा ँ वोलोनगोंग विश्वविद्यालय के प्रचार कार्यक्रम में आ ए गिलक्रिस्ट ने कहा कि मैं रिकी से सहमत हूँ। अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम काफी व्यस्त है जबकि खिलाड़ी आईपीएल और चैम्पियन्स लीग जैसे टूर्नामेंटों में भी खेल रहे हैं। ऐसे में संतुलन कायम करना काफी मुश्किल होता है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल ह ाला ँकि हम सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान नहीं गए थे, जिससे इस बार अतिरिक्त मैच खेलने पड़ेंगे। अधिकांश देश आजकल अधिक क्रिकेट खेल रहे है ं, जिसका ध्यान रखना जरूरी है।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि अत्यधिक क्रिकेट के कारण ही रिकी आईपीएल से हटे। मिशेल जॉनसन ने भी ऐसा ही किय ा, जिससे कि अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए खुद को तरोताजा रख सकें। जहाँ तक चोट का सवाल है तो यह खेल का हिस्सा है।

भविष्य में किसी टीम को कोचिंग देने के बारे में पूछने पर गिलक्रिस्ट ने ऐसी किसी संभावना से इंकार कर दिया। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा फिलहाल तो मैं सिर्फ अपने बेटे को कोचिंग दे रहा हूँ। किसी टीम को कोचिंग देना मेरी योजनाओं में शामिल नहीं है। इसके पीछे कई कारण है, लेकिन मैं किसी न किसी रूप में क्रिकेट से जुड़े रहना पसंद करूँगा। मैं डेक्कन चार्जर्स के साथ अधिक से अधिक समय तक ज ुड़ ा रहना चाहता हूँ।

गिलक्रिस्ट ने स्वीकार किया कि ट्वेंटी-20 की लोकप्रियता ने क्रिकेट का चेहरा बदला है लेकिन इससे टेस्ट क्रिकेट को खतरा नहीं है। एकदिवसीय क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक 472 शिकार बनाने वाले इस क्रिकेटर ने कहा मेरा मानना है कि आज भी अधिकतर क्रिकेटर यही कहेंगे कि टेस्ट क्रिकेट ही सर्वोच्च है। टी-20 की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा लगभग 30 साल पहले जब एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत हुई थी तब भी लोगों ने टेस्ट क्रिकेट के खत्म होने की आशंका जताई लेकिन आज 30 साल बाद भी टेस्ट क्रिकेट बरकरार है। आजकल ट ी-20 फलफूल रहा है लेकिन टेस्ट क्रिकेट को खतरा नहीं है।

उन्होंने साथ ही कहा कि टेस्ट क्रिकेट देखने भले ही दर्शक मैदान में नहीं आ रहे हों लेकिन टेलीविजन, मोबाइल और इंटरनेट के जरिये आज भी क्रिकेटप्रेमी इसके संपर्क में रहते हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]