भारतीय टीम के 'मिशन रिवेंज' को लगा झटका?

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
गुरुवार, 14 मार्च 2013 (14:25 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट जीतकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-0 के अंतर से जीतने की राह पर है। यही भारतीय टीम के साथ साथ देश के सभी क्रिकेट प्रेमी चाहते हैं कि भारत ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराकर उस अपमान का बदला ले, जो उसने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर माइक क्लार्क की टीम से 0-4 से सीरीज हार कर सहा है। और इसीलिए सीरीज शुरू होने से पहले इसे 'मिशन रिवेंज' का नाम दिया जा रहा था। लेकिन मोहाली टेस्ट में हालात देखकर लगता है कि भारतीय टीम का 'मिशन रिवेंज' अधूरा रह सकता है।

PTI

चेन्नई और हैदराबाद टेस्ट तक सब कुछ वैसा ही हो रहा था, जैसा कि भारतीय टीम चाहती थी, लेकिन मोहाली टेस्ट के पहले दिन बारिश ने उसे मायूस कर दिया। गुरुवार को मोहाली में बारिश से हालात इतने खराब हो गए कि अंपायरों ने बिना टॉस किए ही पहले दिन का खेल रद्द कर दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया के व्हाइटवॉश करने के भारत के सपने को झटका लगा है।

भारतीय टीम सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर हावी है और वह इसका भरपूर फायदा मोहाली में भी उठाना चाहती थी, लेकिन अब खेल का एक दिन बर्बाद होने से भारत के सामने चुनौती यह है कि उसे चार दिनों में ही ऑस्ट्रेलिया को मात देनी होगी, जो एक मुश्कि काम है।

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा शुरू होने से पहले ही क्रिकेट विशेषज्ञ कह रहे थे कि पूरे दौरे पर ऑस्ट्रेलिया अगर कहीं बेहतर प्रदर्शन कर सकती है तो वह मोहाली क्रिकेट स्टेडियम ही है। ऐसे में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में हराना पहले ही एक कठिन चुनौ‍ती थी और उस पर अब मोहाली टेस्ट में बारिश के साये ने भारत के 'मिशन रिवेंज' को झटका दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

सभी देखें

नवीनतम

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया