भारतीय टीम को जीत पर बधाईयों का तांता

Webdunia
मंगलवार, 5 मार्च 2013 (18:28 IST)
FC
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया पर दूसरे टेस्ट मैच में बड़ी जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ढेरों बधाई संदेश भी मिलने लगे। भारत ने हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 135 रन से हराया, जिसे ‘अभूतपूर्व’ करार दिया गया। राजनीतिज्ञों से लेकर वर्तमान समय के क्रिकेटरों सभी ने भारत की जीत की तारीफ की। इससे भारत ने चार मैच की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।

आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘यह अभूतपूर्व विजय है। जिस तरह से भारत ने चेन्नई और हैदराबाद में जीत दर्ज की उससे उनका मनोबल बढ़ेगा। ऑस्ट्रेलियाकी मजबूत टीम को हराना भारत की बड़ी उपलब्धि है।’

मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरूर ने भी ट्विटर पर भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम को शाबासी। क्या बीसीसीआई को तीसरे टेस्ट मैच से पहले लंबे विश्राम के दौरान ऑस्ट्रेलियाको प्रथम श्रेणी मैच की पेशकश नहीं करनी चाहिए।’

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन दो घंटे के अंदर हरा दिया। इससे पहले उसने चेन्नई में पहला टेस्ट मैच आठ विकेट से जीता था। भारतीय टीम में शामिल अजिंक्य रहाणे ने भी अपनी खुशी जाहिर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और कहा कि पारी के अंतर से जीत दर्ज करना शानदार अहसास है।

रहाणे ने लिखा, ‘बेहतरीन जीत, शानदार अहसास..ऑस्ट्रेलिया में भी टीम का हिस्सा था.. अब कह सकता हूं कि दुनिया गोल है..शानदार गेंदबाजी की अश्विन। चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय के बीच यादगार साझेदारी।’

पूर्व क्रिकेट संजय मांजरेकर ने भी भारत के युवा खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘पुजारा, विजय, भुवनेश्वर, अश्विन, जडेजा..भारतीय क्रिकेट की यूथ ब्रिगेड ने भारत को दूसरा टेस्ट जिताया।’ मांजरेकर ने कहा, ‘अब तक ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन ने दर्शाया है कि आक्रामकता और फिटनेस के अलावा क्रिकेट कौशल भी जरूरी है।’

भारत की वनडे टीम के सदस्यों मनोज तिवारी और सुरेश रैना ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम की तारीफ की। तिवारी ने कहा, ‘शानदार जीत टीम इंडिया..अभी लंबा रास्ता तय करना है।’ रैना ने लिखा, ‘‘पारी की जीत के बराबर कुछ नहीं। शानदार प्रयास जडेजा और अश्विन। बेहतरीन जीत।’ (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया