भारतीय टीम में अधिक रोटेशन की जरूरत

Webdunia
सोमवार, 16 अगस्त 2010 (11:17 IST)
FILE
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि चोट से जूझ रहे उनके गेंदबाजों को बीच बीच में विश्राम की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों पर काम का कुछ अधिक बोझ है।

श्रीलंका के वर्तमान दौर में भारतीय गेंदबाज चोटों से परेशान हैं। भारतीय टीम कंधे की चोट से उबर रहे तेज गेंदबाजी के अगुआ जहीर खान के बिना यहां आयी है जबकि इशांत शर्मा और आशीष नेहरा भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनका कल श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में खेलना संदिग्ध है।

धोनी का मानना है कि गेंदबाजों पर बोझ को देखते हुए उनके लिए लगातार रोटेशन नीति अपनायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को बल्लेबाजों की तुलना में थोड़ा अधिक रोटेशन की जरूरत है। आपको देखना होगा कि गेंदबाज या बल्लेबाज की वास्तविक स्थिति क्या है। क्या वह कुछ और मैच खेल सकता है या यदि उसे अगले कुछ मैच में विश्राम दिया गया तो तो उसका प्रभाव क्या होगा।

उन्होंने कहा इसलिए इसी के हिसाब से विश्राम देने का फैसला करना चाहिए। यदि आप खिलाड़ियों को कुछ विश्राम देते हैं तो वे चोटिल नहीं होंगे और उन्हें अपनी हल्की चोटों से उबरने का समय मिल जाएगा। किसी को विश्राम देने का मानदंड यही होना चाहिए। यह नीति अभी हमारे लिए कारगर है और आशा है कि आगे भी यह कारगर साबित होगी। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे