मनोज तिवारी और रोहित शर्मा को उम्मीद

Webdunia
शुक्रवार, 30 नवंबर 2012 (20:23 IST)
FILE
बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी और मुंबई के रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के जरिए भारतीय टेस्ट टीम में राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की जगह लेने की कोशिश करेंगे।

तिवारी ने मुंबई के खिलाफ कल से शुरू हो रहे रणजी मैच से पहले कहा कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और निश्चित तौर पर टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहता हूं। मुझे मौके का इंतजार है लेकिन आखिर में सब चयनकर्ताओं पर निर्भर है।

चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण से चूके रोहित ने कहा कि मुंबई के लिए खेलते समय भी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का लक्ष्य उनके जेहन में होता है।

उन्होंने कहा कि जब भी हम खेलते हैं तो हमेशा शीर्ष स्तर पर खेलना चाहते हैं। भारत के लिए खेलना हमेशा दिमाग में होता है लेकिन मैं नहीं चाहता कि इसका असर मेरे खेल पर पड़े।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होना सर्वोपरि लक्ष्य है लेकिन मैं खुद पर दबाव नहीं बनाना चाहता। मैं अपने खेल का मजा लेना चाहता हूं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?