महिला विश्व कप : भारत का सामना इंग्लैंड से

Webdunia
शनिवार, 2 फ़रवरी 2013 (19:43 IST)
FILE
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में 105 रन से मिली जीत से उत्साहित भारतीय टीम आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट के दूसरे मैच में रविवार को गत चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगी।

मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दो दिन पहले वेस्टइंडीज को खेल के हर विभाग में उन्नीस साबित किया।

पहले विकेट के लिए विश्व कप में भारत की पहली शतकवीर तिरुषकामिनी मुरुगेसन और पूनम राउत ने 175 रन जोड़े थे। दूसरी ओर श्रीलंका ने शुक्रवार को आखिरी गेंद पर इंग्लैंड पर रोमांचक जीत दर्ज करके उसका मनोबल तोड़ दिया।

पांचवां विश्व कप खेल रही चालरेट एडवर्डस की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम पर जीत दर्ज करने का भारी दबाव है। भारत से हारने के मायने हैं कि उनका लगातार दूसरा खिताब जीतने का सपना लगभग टूट जाएगा।

तीन बार की विजेता इंग्लैंड टीम और भारत हाल ही के वर्षों में कई करीबी द्विपक्षीय मुकाबले खेल चुके हैं। भारत 2009-10 में 3-2 से जीत दर्ज कर चुका है। इंग्लैंड ने अपनी सरजमीं पर आखिरी श्रृंखला इसी अंतर से जीती थी।

इस बीच इंग्लैंड ने डर्बी में हुआ एक मैच जीता। वैसे श्रीलंका ने जिस तरह शुक्रवार को इंग्लैंड को हराया है, उससे मिताली राज की टीम का मनोबल बढ़ा होगा।

मिताली ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर बताते हुए कहा कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी अच्छी है लेकिन गेंदबाजी कमजोर है। वे कैथरीन ब्रंट पर बहुत हद तक निर्भर हैं। पिछले साल हमने इंग्लैंड के खिलाफ खेला तो हमारे बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं आई। हम पूरी तरह से तैयार हैं।

एडवर्डस ने कहा कि यदि हम नहीं जीतते हैं तो सुपर सिक्स में जाना बहुत मुश्किल होगा। इस प्रारूप में हर समूह से एक टीम बाहर होगी और अगर वेस्टइंडीज दूसरे मैच में श्रीलंका को हरा देता है तो भारत से हारने से इंग्लैंड के रास्ते बंद हो सकते हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे