माहरूफ और श्रीलंका की हैट्रिक, भारत हारा

Webdunia
मंगलवार, 22 जून 2010 (23:51 IST)
FILE
श्रीलंका के तेज गेंदबाज फरवीज माहरूफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक सहित पाँच विकेट लेकर भारत को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल का पूर्वाभ्यास माने जा रहे मैच में शर्मनाक हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया।

श्रीलंका ने कप्तान कुमार संगकारा (73) और माहेला जयवर्द्धने (नाबाद 53) के बेहतरीन अर्द्धशतकों से यह मैच सात विकेट से जीतकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी की और गुरुवार को होने वाले फाइनल में लिए अपना मनोबल मजबूत कर लिया।

फरवीज ने 42 रन पर पाँच विकेट लेकर भारत की मजबूत बल्लेबाजी को 42.3 ओवर में मात्र 209 रन पर ढेर कर दिया। श्रीलंका ने इसके बाद अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन से एकतरफा अंदाज में 37.3 ओवर में तीन विकेट पर 211 रन बनाकर बेहतरीन जीत हासिल कर ली।

श्रीलंका को फाइनल से पहले मनोबल भरी जीत दिलाने का पूरा श्रेय माहरूफ को जाता है, जो एकदिवसीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले अपने देश के तीसरे और दुनिया के 23वें गेंदबाज बन गए हैं। माहरूफ ने भारतीय पारी के 39वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा को पगबाधा कर, दूसरी गेंद पर प्रवीण कुमार को बोल्ड कर और तीसरी गेंद पर जहीर खान को विकेटकीपर कुमार संगकारा के हाथों कैच कराकर अपनी हैट्रिक पूरी की। माहरूफ की हैट्रिक का शिकार बने तीनों ही बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए।

भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 69 रन और कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने 41 रन बनाए। ये दोनों बल्लेबाज रनआउट हुए। भारत का 38 ओवर की समाप्ति तक स्कोर पाँच विकेट पर 189 रन था लेकिन इसके बाद शेष पाँच विकेट मात्र 20 रन जोड़कर गिर गए।

संगकारा ने 82 गेंदों पर 73 रन की अपनी शानदार पारी में दस चौके लगाए जबकि जयवर्द्धने ने 67 गेंदों में पाँच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट की मैच विजयी साझेदारी में 104 रन जोड़े। माहेला ने श्रीलंका के लिए विजयी चौका लगाने के साथ-साथ अपना अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या