'मुंबई इंडियन्स' के कप्तान बने सचिन

आईपीएल की मुंबई टीम का लोगो लांच

Webdunia
रविवार, 9 मार्च 2008 (10:56 IST)
PTIPTI
इंडियन प्रीमियर लीग की मुंबई फ्रेंचाइजी 'मुंबई इंडियन्स' के शनिवार को कप्तान बनाए गए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने कहा कि बीसीसीआई की यह प्रतियोगिता सुपरहिट टूर्नामेंट साबित होगी।

आईपीएल का ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट 18 अप्रैल से एक जून तक आयोजित किया जाएगा। रिलायन्स इंडस्ट्रीज की 'मुंबई इंडियन्स' का लोगो जारी करते हुए तेंडुलकर ने कहा कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट हर जगह लोकप्रिय हो रहा है और मुझे इस बात में कोई शक नहीं कि यह सुपरहिट रहेगा।

लोगो के लांच समारोह में उन्होंने कहा कि मैं और बाकी सभी खिलाड़ी आईपीएल को लेकर उत्साहित हैं। ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट हर जगह काफी लोकप्रिय है, क्योंकि इसका इस्तेमाल पारिवारिक सैर सपाटे के रूप में किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जब आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी हो रही थी, तब हम सब ऑस्ट्रेलिया में थे और हमें एकदिवसीय मैचों पर ध्यान केंद्रित करना था। मैं सभी मुंबईवासियों से आग्रह करता हूँ कि वे आगे आएँ और हमारी टीम का समर्थन करें।

दक्षिण अफ्रीका में ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में न खेलने का फैसला करने वाले तेंडुलकर ने बताया कि उन्होंने राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली (सभी आईपीएल के आइकॉन खिलाड़ी) सहित इस प्रतियोगिता में न खेलने का फैसला किया था, क्योंकि उस समय उन्हें आराम की जरूरत थी।

उन्होंने कहा ‍कि सात एकदिवसीय मैचों के बाद हमारा इंग्लैंड का लंबा दौरा था और उस समय मेरी शारीरिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि टीम को शत प्रतिशत दे सकूँ।

तेंडुलकर ने कहा कि लेकिन फिलहाल हमारा ध्यान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 26 मार्च से शुरू हो रही आगामी टेस्ट श्रृंखला पर है। जब यह खत्म हो जाएगी तब हमारी टीम के सदस्य बैठेंगे और रणनीति (जिसे आईपीएल में अपनाया जाएगा) पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि आईपीएल युवाओं के पास विभिन्न देशों के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का बेहतरीन मौका है फिर चाहे वह उनकी टीम में हों या विरोधी टीम में।

उन्होंने विस्तार से बताया यह युवा खिलाड़ियों के पास बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का शानदार मौका है। मैंने युवा के रूप में रवि शास्त्री और दिलीप वेंगसरकर के साथ खेलते हुए और उन्हें ड्रेसिंग रूम में मैच के लिए तैयार होते हुए देखते हुए काफी कुछ सीखा था।

' मुंबई इंडियन्स' की टीम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी के बारे में उन्होंने कहा कि कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि नीलामी का टीम के संयोजन पर क्या असर हो सकता है।

उन्होंने कहा कि वहाँ नीलामी हुई। आप नीलामी में एक योजना के साथ गए, लेकिन सब कुछ आपकी योजना के मुताबिक नहीं होता। कुछ खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्हें हम टीम में चाहते थे और वे हमें मिल गए।

तेंडुलकर श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शान पोलाक और भारत के हरभजन के संदर्भ में बोल रहे थे, जो आईपीएल में उनके नेतृत्व में खेलेंगे।

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया