वेस्टइंडीज की पारी और मैच विवरण। अगले पन्ने पर।
वेस्टइंडीज की पारी के मुख्य बिंदु
* टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज़ टीम के सलामी बल्लेबाजों ने गेंदबाजी के लिए मददगार विकेट पर पहले 5 ओवर तक तो अपने विकेट बचाए रखे, लेकिन पारी के 6वें ओवर में मोहम्मद शमी ने क्रिस गेल को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलवाई। गेल ने 11 रन बनाए और वे शमी की गेंद पर गली में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। जैसे ही शमी ने गेल को आउट किया, सचिन तेंदुलकर खूशी से उछल गए और शमी के पास पहुंचे। इसके बाद आर अश्विन ने डेरैन ब्रावो को आउट करके भारत को दूसरी कामयाबी दिलवाई। ब्रावो अच्छा खेल रहे थे, लेकिन अश्विन ने उन्हें पारी के 25वें ओवर में लंच से पहले पैवेलियन लौटा दिया। भारत को यह सफलता लंच से कुछ देर पहले मिली। ब्रावो ने 5 चौके और 1 छक्के के साथ 29 रन बनाए। लंच तक के खेल में वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 93 रन बना लिए थे। किरोन पॉवेल 45 रन बनाकर क्रीज़ पर थे। लंच के बाद बाद पॉवेल अपने खाते में केवल 3 रन और जोड़े और वे प्रज्ञान ओझा की गेंद पर आउट हो गए। पॉवेल 48 रन बनाकर शिखर धवन को कैच थमा बैठे। इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी के 100 रन पूरे हुए। प्रज्ञान ओझा ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैम्युअल्स को 19 रनों के निजी स्कोर पर आउट करके वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया। अपने करियर का 150 वां टेस्ट खेल रहे शिवनारायण चंद्रपॉल ने एक छोर मजबूती से थामे रखा था, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें पहली स्लिप में अश्विन के हाथों कैच करवा दिया। चंद्रपॉल ने 25 रन बनाए।
इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और किसी भी बल्लेबाज ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी नहीं की ।
सचिन के विदाई टेस्ट के गवाह बनने कई जानमाने लोग वानखेड़ स्टेडियम पहुंचे।