मुकेश अंबानी सबसे अमीर क्रिकेट टीम मालिक

Webdunia
बुधवार, 23 अप्रैल 2014 (17:47 IST)
WD
नई दिल्ली। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी आईपीएल क्रिकेट टीमों का स्वामित्व रखने वालों में सबसे अमीर हैं। 'वेल्थ एक्स' ने यह अनुमान लगाया है। अंबानी की परिसंपत्तियां शुरू रूप से 21.2 अरब डॉलर आंकी गई हैं।

अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन, प्रबंध निदेशक व सबसे बड़े शेयरधारक हैं। रिलायंस के जरिए अंबानी के पास टी-20 टीम मुंबई इंडियंस का स्वामित्व है। पिछला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब मुंबई इंडियंस के पास ही है।

आईपीएल टीम का स्वामित्व रखने वाले दूसरे सबसे अमीर कलानिधि मारन हैं। हालांकि अंबानी की संपत्तियां मारन से दस गुना है। वेल्थ एक्स की सूची में 8 सबसे ज्यादा नेथवर्थ रखने वाले उद्योगपतियों की परिसंपत्तियां 25.17 अरब डॉलर हैं। 2.2 अरब डॉलर की परिसंपत्ति के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कलानिधि मारन दूसरे स्थान पर हैं। इनमें बाद क्रमश: विजय माल्‍या (रॉयल चैलेंजर्स, 64 करोड़ डॉलर), शाहरुख खान (कोलकाता नाइटराइडर्स, 60 करोड़ डॉलर) क्रमश: तीसरे व चौथे स्थान पर हैं।

इस सूची में जो अन्य नाम शामिल हैं, उनमें गांधी मल्लिाकार्जुन राव (दिल्ली डेयरडेविल्स, 27 करोड़ डॉलर), मनोज बदाले (राजस्थान रॉयल्स, 16 करोड़ डालर), नारायणस्वामी श्रीनिवासन (चेन्नई सुपर किंग्स, 7 करोड़ डॉलर) और प्रीति जिंटा (किंग्स इलेवन पंजाब, 3 करोड़ डॉलर) का नंबर आता है। आईपीएल 2014 16 अप्रैल से शुरू हुआ है, जो 1 जून तक चलेगा। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया