मोदी ने दिया तीसरे नोटिस का जवाब

Webdunia
बुधवार, 16 जून 2010 (13:10 IST)
FILE
आईपीएल के निलंबित कमिश्नर ललित मोदी ने लीग के तीसरे सत्र के ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के दौरान थिएटर संबंधी अधिकार देने में हेराफेरी के आरोप में बीसीसीआई द्वारा जारी तीसरी कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है।

मोदी के वकील महमूद आब्दी ने कहा कि मोदी ने बीसीसीआई को अपना जवाब ई-मेल के जरिये भेज दिया है। मैं जवाब की प्रति क्रिकेट बोर्ड को सौंपूगा।

आब्दी ने कहा कि मोदी ने अपने खिलाफ जारी तीसरी कारण बताओ नोटिस के जवाब में अपने विरुद्ध किसी भी अनुशासनात्मक कार्यवाही में बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर तथा सचिव एन. श्रीनिवासन को सहभागिता नहीं करने देने की माँग भी की है।

उन्होंने कहा कि मोदी ने श्रीनिवासन और मनोहर को जाँच कार्य से हटाने की माँग दोहराई है। मोदी को जारी कारण बताओ नोटिस पर सुनवाई होना यह दर्शाता है कि बीसीसीआई सचिव निलम्बित आईपीएल कमिश्नर से बदला लेने के लिए अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

आब्दी ने कहा कि इंसाफ और निष्पक्षता का तकाजा यह है कि श्रीनिवासन खुद को इस मामले से पूरी तरह अलग कर लें। बीसीसीआई अध्यक्ष वर्तमान और भविष्य में मोदी से जुड़ी किसी भी कार्यवाही से खुद को अलग रखने पर विचार कर सकते हैं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या