रिकी पोंटिंग का संन्यास, स्तब्ध रह गए थे क्लॉर्क...

Webdunia
शनिवार, 1 दिसंबर 2012 (09:08 IST)
FILE
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लॉर्क ने कहा कि टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के संन्यास की घोषणा सुनते ही वह सुन्न पड़ गए थे।

क्लॉर्क ने कहा कि टीम के होटल में अन्य खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ खड़े होकर जब पोंटिंग ने यह कहा कि पर्थ उनका आखिरी टेस्ट होगा तो मैं यह खबर सुनकर इतना हैरान था कि मेरा शरीर पूरी तरह से सुन्न पड़ गया था।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि रिकी टीम के वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने मुझसे पहले अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में उनका योगदान और उपस्थिति हमेशा से रही है। अगले महीने श्रीलंका में रिकी के बगैर खेलने जाना हमारे लिए काफी अजीब अनुभव होगा।

FILE
एक अखबार में लिखे कॉलम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पर्थ टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा करने वाले पूर्व कप्तान पोंटिंग की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि पोंटिंग एक महान खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया।

क्लॉर्क ने कहा कि पोंटिंग टेस्ट में सचिन के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी ही नहीं बल्कि इससे कहीं आगे हैं।

उन्होंने इतना कुछ किया है जिसके बारे में दुनिया जानती ही नहीं है, जो समय उन्होंने अपने टीम के सदस्यों के साथ बिताया है, जो सलाह हमेशा उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को दी और जब कई खिलाड़ी अपने कमजोर दौर से गुजर रहे थे तो उन्होंने जिस तरह से उन्हें संभाला वह काबिलेतारीफ है।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी पोंटिंग दशकों तक चले अपने क्रिकेट करियर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिरीज के तीसरे और अंतिम पर्थ टेस्ट के बाद विराम दे रहे हैं। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?