रैना का बेहतरीन प्रदर्शन का वादा

Webdunia
गुरुवार, 26 अगस्त 2010 (19:30 IST)
FILE
टेस्ट क्रिकेट में शानदार आगाज करने के बाद त्रिकोणीय श्रृंखला के लीग चरण में अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को होने वाले फाइनल में जोरदार वापसी करके बड़ी पारी खेलने का वादा किया है।

रैना ने श्रीलंका के इसी दौरे में टेस्ट मैचों में पदार्पण किया और अपने पहले मैच में ही शतक जमाया था लेकिन त्रिकोणीय श्रृंखला में वह बल्ले से लगातार असफल रहे और आलम यह है कि अब तक चार मैच में उनके नाम पर केवल 36 रन दर्ज हैं।

उत्तर प्रदेश के इस बाएँ हाथ के बल्लेबाज को हालाँकि आशा है कि श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में वह इसकी भरपाई करने में सफल रहेंगे। रैना ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर श्रीलंका के साथ फाइनल में पहुँच गई है और वह खिताबी मुकाबले के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘हम फाइनल में पहुँच गए हैं। कुछ देर बाद मैं जिम के लिए निकलने वाला हूँ। मैं फाइनल में जबर्दस्त वापसी के लिए जमकर मेहनत कर रहा हूँ।’ भारत ने कल 'करो या मरो' के मुकाबले में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की 110 रन की आतिशी पारी और प्रवीण कुमार की अगुआई में तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड पर 105 रन की आसान जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया था। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे