लोग चाहते हैं धोनी ही कप्तान रहें

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2012 (15:07 IST)
टीम इंडिया के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सिरीज में बुरी तरह हारने के बावजूद लोग चाहते हैं कि फिलहाल टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही बने रहें। वेबदुनिया के ऑनलाइ न पो ल में लोगों की धोनी को कप्तान बनाए रखने की पैरवी की।

FILE
वेबदुनिया डॉट कॉम ने अपने पोल में भारतीय टीम के कप्तान बदले जाने पर लोगों की राय ली। इनमें धोनी के साथ, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर को दावेदार बताया गया। पोल में भाग लेते हुए 54.39 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ‍वर्तमान परिस्थितियों में चाहे टीम को सफलता नहीं मिल रही है, फिर भी धोनी ही टीम के कप्तान बने रहने चाहिए। 20.85 प्रतिशत लोगों ने बतौर कप्तान वीरेंद्र सहवाग की वकालत की, जबकि गौतम गंभीर के पक्ष में 24.77 प्रतिशत वोट आए।

WD
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रही है। पिछले साल अप्रैल में विश्व कप जीतने के बाद टीम को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है, यहां तक कि टेस्ट क्रिकेट में नीचे रैकिंग वाली टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट की घरेलू सिरीज में भी भारत ने 1-0 से ही जीत दर्ज की, जबकि दो टेस्ट ड्रॉ रहे। टेस्ट क्रिकेट में कमजोर मानी जानी वाली टीम के खिलाफ अपनी ही धरती पर दो टेस्ट ड्रॉ खेलने के लिए भारतीय टीम की रैंकिंग प्वाइंट भी कम हुए। लेकिन इन सभी बातों के बावजूद क्रिकेट प्रेमी चाहते हैं कि भारतीय टीम के कप्तान धोनी ही बने रहें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?